क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुरलीधरन ने शेन वार्न को बताया खुद से बेहतर गेंदबाज, अपने खेल के दिनों में उनसे सीखते थे मुरली

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 सितंबर: श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की तुलना हमेशा शेन वार्न से हुई। ये ऐसे ही थे जैसे सचिन और ब्रायन लारा की तुलना। कौन किससे बेहतर है ये नतीजा कभी निकल नहीं पाया लेकिन अब खुद मुरलीधरन का कहना है कि शेन वार्न उनसे बेहतर थे। मुरली श्रीलंका के महानतम ऑफ स्पिनर हैं और वार्न ऑस्ट्रेलिया के महानतम लेग स्पिनर हैं। दोनों ही क्रिकेट में सर्वकालिक महानतम स्पिनर में शामिल हैं। वार्न का निधन इसी साल मार्च में हो गया था। मुरली ने उनको याद किया और वे भावुक हो गए।

वह मुझसे बेहतर थे

वह मुझसे बेहतर थे

मुथैया मुरलीधरन ही वो बॉलर हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल किए हुए हैं लेकिन उन्होंने वार्न को खुद से बेहतर बताया है। मुरली ने यह तक कहा कि वे अपने खेलने के दिनों में वार्न की ओर देखा करते थे।

मुरलीधरन ने कहा कि, मुझे लगता है वह मुझसे बेहतर थे, जब मैं खेला करता तो उनसे सीखा करता था, उनकी ओर देखा करता था कि वे कैसे खेलते हैं। हम सब उनको मिस करते हैं।

थाइलैंड में शॉकिंग ढंग से हार्ट अटैक के चलते मृत बताए हए वार्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हैं जो उन्होंने 1992 से 2007 के बीच लिए। वे लेग स्पिन के जादूगर थे।

लीजेंड लीग क्रिकेट के लिए भारत में हैं मुरलीधरन

लीजेंड लीग क्रिकेट के लिए भारत में हैं मुरलीधरन

मुरली इस समय भारत में हैं जहां वे लीजेंड लीग क्रिकेट का हिस्सा होंगे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बल्लेबाजों को भी चेताया। उनका कहना था वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के ऐसे बॉलर हैं जिनसे बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। वानिंदु के रूप में श्रीलंका को बहुत दिनों तक वर्ल्ड क्लास बॉलर मिला है।

मुरली का कहना है कि ऑस्ट्रेलियन परिस्थितियों अंगुलियों के स्पिनरों की तुलना में कलाई के लेग स्पिनरों की अधिक मददगार साबित होंगी।

हसरंगा के बारे में बात करते हुए वार्न कहते हैं कि यह खिलाड़ी महान टी20 बॉलर है जो 2-3 साल से वाकई में बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। वह युवा लड़का है।

हसरंगा से बल्लेबाजों को सावधान किया

हसरंगा से बल्लेबाजों को सावधान किया

ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों को कलाई से ज्यादा मदद मिलेगी, अंगुलियों वाले स्पिनर इतनी मदद नहीं जुटा पाएंगे। हसरंगा को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। आपको उसके खिलाफ खेलते हुए सावधान रहना होगा।

मुरलीधरन लीजेंड लीग क्रिकेट में मनिपाल टाइगर्स की ओर से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट कोलकाता, लखनऊ, कटक, जोधपुर और नई दिल्ली में खेला जाएगा।

जहां तक टी20 वर्ल्ड कप की बात है ये 16 अक्टूबर से शुरू होगा और 13 नवंबर तक चलेगा। कुल 16 टीमों को 45 मुकाबलों में एक कप के लिए जंग लड़नी है।

लोग कहेंगे मैंने देश की जगह पैसों को चुना, नीशम ने झाड़ा न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से पल्लालोग कहेंगे मैंने देश की जगह पैसों को चुना, नीशम ने झाड़ा न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से पल्ला

Comments
English summary
Muttiah Muralitharan says Shane Warne is better bowler than him, he used to learn him in his playing days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X