क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'केएल राहुल पर है अब सारा दबाव', कैफ ने कहा- वे एक-दो पारी में फेल हुए तो शुभमन गिल करेंगे ओपन

हालांकि राहुल के पास भी तीनों फॉर्मेट की क्लास है लेकिन अब टीम इंडिया के पास गिल भी हैं। ऐसे में अब वो दिन गए जब राहुल कई पारियों में फ्लॉप रहकर भी खेलते रहते थे।

Google Oneindia News

KL Rahul

भारत के जिस बल्लेबाज के बारे में इस समय बातें हो रही हैं वह विराट कोहली, रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं है बल्कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल हैं। जिस तरीके से गिल ने बल्लेबाजी की है ऐसा लगता है आने वाले समय में यह फॉर्म बरकरार रही तो बहुत बड़े-बड़े नाम भी पीछे छोड़ जाएंगे लेकिन इसके लिए गिल को लंबा सफर तय करना है और टेस्ट मैचों की वह परीक्षा भी पार करनी है जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी अभी तक गुजरे भी नहीं है।

अग्निपरीक्षा अभी बाकी है

अग्निपरीक्षा अभी बाकी है

गिल की अग्नि परीक्षा के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज आ रही है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की श्रंखला है। अभी तक गिल वनडे और टी20 में खुद को साबित कर चुके हैं उन्होंने ताजा मुकाबले में 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। माना जाने लगा था कि यह खिलाड़ी परंपरागत अंदाज में खेलता है और टी20 की ताबड़तोड़ में ज्यादा सफल नहीं हो सकता लेकिन ये मिथक भी टूट गया। क्लास किसी फॉर्मेट में आपको सफल बनाती है बस उसको एप्लाई करने का अंदाज प्रारूप के हिसाब से बदल जाता है।

शुभमन केएल राहुल की जगह को रिप्लेस कर सकते हैं

शुभमन केएल राहुल की जगह को रिप्लेस कर सकते हैं

टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद कैफ को लगता है कि शुभमन केएल राहुल की जगह को रिप्लेस कर सकते हैं और यह जगह है टेस्ट में ओपनर की। सभी जानते हैं कि राहुल ने समय के साथ उतना विकास नहीं किया है जितनी उम्मीदें थी। राहुल के मुकाबले गिल बहुत ही जूनियर हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी केएल राहुल की तुलना में अभी से ही बहुत बेहतर दिखाई देती है। राहुल ने जिस तरीके से करियर की शुरुआत की थी उसके बाद ऐसा लगता है जैसे वे कहीं खो गए हैं। हालांकि वे बीच-बीच में कुछ रन बना पाते हैं और उनके पास भी तीनों फॉर्मेट की क्लास है लेकिन अब टीम इंडिया को उनसे उस तरह की पारियों की दरकार है जैसी एक सीनियर से इतने मैच खेलने के बाद की जाती है।

गिल को नंबर 5-6 पर जगह मिल सकती है

गिल को नंबर 5-6 पर जगह मिल सकती है

स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए कैफ ने कहा कि गिल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज के लिए ओपन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह हो सकता है, भले ही केएल राहुल आपके उपकप्तान है। मुझे पता है राहुल केवल शुरुआत करेंगे लेकिन उनके ऊपर दबाव तो रहेगा ही। उन्हें निश्चित तौर पर रन बनाने होंगे पर अगर एक या दो पारियां खराब जाती है तो आप केएल की जगह गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि गिल को नंबर 5-6 पर जगह मिल सकती है और वे निश्चित तौर पर खेलेंगे।

सूर्यकुमार यादव को भी गिल के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है

सूर्यकुमार यादव को भी गिल के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है

उन्होंने कहा, चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन और विराट कोहली चार नंबर पर आते हैं। अय्यर फिट नहीं हैं तो नंबर 5 व 6 वह जगह है जहां गिल फिट हो सकते हैं। गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पिछले एक डेढ़ महीने में डबल सेंचुरी भी लगाई है और उसके बाद भी उनका बल्ला रुका नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का पहला मुकाबला नागपुर में होने जा रहा है जहां पर केएल राहुल और रोहित शर्मा के ओपन करने के चांस है। सूर्यकुमार यादव से भी प्लेइंग इलेवन में बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन गिल की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उनको इस युवा खिलाड़ी के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलता का आनंद ले चुके हैं गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलता का आनंद ले चुके हैं गिल

कैफ का भी कहना है कि गिल प्लेइंग इलेवन की जगह को ज्यादा डिजर्व करते हैं क्योंकि वह एक क्लास खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी में काफी सरलता है। दूसरी और सूर्यकुमार यादव क्रिकेट की किताब से हटकर शॉट खेलते हैं जो उनको T20 में बहुत सफल बल्लेबाज बना देता है। यादव और दिल के बारे में बात करते हुए कैफ कहते हैं सूर्यकुमार यादव भले ही घूम घूम कर फाइन लेग के ऊपर छक्के लगा सकते हैं लेकिन गिल के पास एक आधार है। वे गेंद को देखते हैं और फिर कहीं पर भी उसको हिट कर सकते हैं। वह शुरुआत में चौके लगाते हैं और बाद में छक्के लगाते हैं। हमने उनकी बल्लेबाजी में यह फर्क देखा है।

बता दें, T20 करियर की तरह गिल का टेस्ट करियर भी अभी तक कुछ खास नहीं रहा था। वह 13 मुकाबलों में 32 की औसत के साथ 736 रन बना पाए हैं लेकिन अब यह बदल सकता है। वे डाउन अंडर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलता का आनंद ले चुके हैं जहां उन्होंने गाबा में अपनी 91 रनों की मशहूर पारी खेली थी।

Recommended Video

U-19 World Cup: ढोल नगाड़ों के साथ Team India के सदस्यों का हुआ Grand Welcome,Video | वनइंडिया हिंदी

'स्काई' की कोई लिमिट नहीं, जब बल्ला गया 'छूट' तो सूर्यकुमार ने गेंद को कब्जाकर किया कमाल- VIDEO'स्काई' की कोई लिमिट नहीं, जब बल्ला गया 'छूट' तो सूर्यकुमार ने गेंद को कब्जाकर किया कमाल- VIDEO

Comments
English summary
Mohammed Kaif feels KL Rahul should be under pressure now as Shubman Gill is all set as Test opener
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X