क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता’, मोहम्मद आमिर ने 6 साल बाद हिटमैन के बयान का दिया जवाब

कई साल पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। बांग्लादेश में खेले गए 2016 के एशिया कप में रोहित ने आमिर को ‘साधारण गेंदबाज’ बताया

Google Oneindia News
Mohammad Amir

नई दिल्ली: कई साल पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। बांग्लादेश में खेले गए 2016 के एशिया कप में रोहित ने आमिर को 'साधारण गेंदबाज' बताया था। ये बयान भारतीय ओपनर ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद दिया था। उस मैच में आमिर ने केवल 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना को आउट किया था। हिटमैन के बयान के 6 साल बाद आमिर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें- 'वो टीम का अहम सदस्य है', Rishabh Pant की आलोचना करने वालों को राहुल द्रविड़ का दो-टूक जवाबये भी पढ़ें- 'वो टीम का अहम सदस्य है', Rishabh Pant की आलोचना करने वालों को राहुल द्रविड़ का दो-टूक जवाब

मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता

मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता

पाकिस्तान के एक लोकल मीडिया चैनल से बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से कभी नहीं लिया। आमिर के मुताबिक, "मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता। हर किसी की अपनी राय होती है और यह असंभव है कि हर कोई मुझे विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में समझे।"

उन्होंने आगे कहा, "इसमें बुरा महसूस करने की कोई बात नहीं है और एक प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के तौर पर हमें ऐसी चीजों को नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए। आप हर किसी के पसंदीदा नहीं हो सकते।"

3 बार किया रोहित को आउट

3 बार किया रोहित को आउट

मोहम्मद आमिर उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनको भारत के खिलाफ खेलना हमेशा रास आया। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में उन्होंने 7 मैचों में 8 और टी20 इंटरनेशनल में 2 मैचों में 4 विकेट लिए। रोहित शर्मा को आमिर ने वनडे में एक और टी20 में दो बार आउट किया है। साल 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी आमिर टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे थे। फाइनल में उन्होंने केवल 6 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे। आमिर ने रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (21) और कप्तान विराट कोहली (5) को आउट किया था। पाक टीम ने वह मुकाबला 180 रन के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया था।

Recommended Video

Wasim Akram की गेंद में आज भी दम, बड़े बड़े दिग्गज है फेल, वायरल वीडियो | वनइंडिया हिंदी *Cricket
रोहित वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज

रोहित वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज

रोहित शर्मा भले ही मोहम्मद आमिर को साधारण गेंदबाज मानते हो, लेकिन आमिर की राय भारतीय कप्तान को लेकर बहुत अलग है। रोहित को लेकर आमिर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है। मैंने जब भी रोहित का सामना किया तो मैंने अच्छी गेंदबाजी की और उसने मेरा सामना करते हुए संघर्ष किया, फिर भी, मैं उसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी कहूंगा।"

28 साल की उम्र में लिया संन्यास

28 साल की उम्र में लिया संन्यास

मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उस समय वह केवल 28 साल के थे। आमिर ने कहा था, ''अपने देश के लिए जिस खेल को खेलते हैं उससे संन्यास लेना आसान नहीं होता है। मैंने इस फैसले को लेने से पहले काफी सोचा। मैंने अपने करीबियों से इस बारे में चर्चा और तब फैसले पर पहुंचा था।''

हालांकि, कुछ ही समय आमिर ने अपने एक बयान के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में 119, 61 वनडे मुकाबलों में 81 और 50 T20I में कुल 59 विकेट लिए।

Comments
English summary
mohammad Amir responds rohit sharma comments of being an ordinary bowler
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X