
PAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा यह दिग्गज
Pakistan vs England, 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार एक दिसंबर से होना है। 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पुहुंची है। रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच होना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
IND vs NZ: पहली बार हेगले ओवल में खेलेगी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड का रहा है दबदबा
Recommended Video

मार्क वुड की चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की मुश्किलें
टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज मार्क वुड अभी पूरी तरह से फिट नहीं पाए हैं। लिहाजा वह पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान हुई हिप इंजरी के कारण वह वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके थे। ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट सीरीज तक वुड फिट हो जाएंगे। लेकिन उनकी चोट ने एक बार फिर टीम की परेशानी को बढ़ा दिया है।

प्रैक्टिस में भी नहीं लिया था हिस्सा
चोट के कारण पाकिस्तान पहुंचने के बाद भी मार्क वुड ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भरोसा है कि वुड आखिरी दो मैचों के लिए टीम में उपलब्ध रहेंगे। लेकिन पहले टेस्ट मैच में उनके नहीं होने से टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है। टेस्ट मुकाबलों में नई गेंद के साथ मार्क वुड विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित होते रहे हैं।

जानिए कब और कहां होंगे सीरीज के मुकाबले
रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 से 5 दिसंबर तक खेला जाएगा।
मुल्तान में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा।
कराची में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें
पाकिस्तान की टीम-बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली।
इंग्लैंड की टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद।