क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार में अकेले नहीं थे एंड्रयू साइमंड्स, माैके पर पहुंचे शख्स ने किया खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स ने 14 मई (शनिवार) को ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में एक भयानक कार हादसे में अपनी जान गंवा दी। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। जब घटना हुई तो वहां दो स्थानीय लोग साइमंड्स की मदद के लिए आगे आए थे। एक का नाम बबेथा नेलीमन है तो दूसरे का वेलॉन टाउनसन। इन दोनों ने बताया कि कैसे उन्होंने साइमंड्स को बचाने की कोशिश की।

andrew symonds

नेलीमन ने नाइन नेटवर्क से कहा कि गाड़ी में साइमंड्स अकेले नहीं थे। साथ में उनके दो कुत्ते भी थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। नेलीमन ने कहा, ''गाड़ी में दो कुत्ते भी थे। उनमें से एक बहुत संवेदनशील था। वह साइमंड्स के पास ही रह रहा था। हम जब साइमंड्स के पास जा रहे थे तो वह कुत्ता हमपर गुर्राता था। फिर हमने साइमंड्स को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की। गाड़ी पूरी तरह टूट चुकी थी।

यह भी पढ़ें- जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे एंड्रयू साइमंड्स, IPL नीलामी में रचा था इतिहास

वहीं टाउनसन ने कहा कि वह साइमंड्स की नब्ज चेक करते रहे और उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कुछ प्रतिक्रिया नहीं मिली। टाउसन ने कहा, "वह गाड़ी में ही फंसा हुआ था। मैंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। फिर मैंने सीपीआर देना शुरू किया और उसकी नब्ज चेक की लेकिन मुझे उससे ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली।"

साइमंड्स ने 1998 से 2009 तक कुल 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 T20I खेले। टेस्ट में उन्होंने 1462 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 था। वहीं वनडे में साइमंड्स ने 39.44 के औसत से 5088 रन बनाए थे, जबकि टी20 में उन्होंने 48.14 के औसत से 337 रन बनाए। अपने करियर में कुल मिलाकर साइमंड्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में 42 अर्धशतक और आठ शतक लगाए थे। साइमंड्स ने 165 विकेट भी झटके।

साइमंड्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अच्छा प्रदर्शन था, जहां उन्होंने डेक्कन चार्जर्स (डीसी) और पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने आईपीएल में 39 मैच खेले और 36.07 की औसत से 974 रन बनाए। सायमंड्स ने टूर्नामेंट में पांच अर्धशतक और एक शतक भी लगाया था।

Comments
English summary
Local man reveals his final efforts to bring Andrew Symonds back to life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X