क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई इंडियंस की दुर्गति पर बोले केविन पीटरसन- इस टीम ने नीलामी में ही खुद को खत्म कर दिया था

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम इतना खराब क्रिकेट खेल रही है कि वे लगातार सात मुकाबले हार चुके हैं। मुंबई की टीम पूरी तरह से हताश निराश दिखाई दे रही है। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद एक फ्लॉप बल्लेबाज बनकर बाकी खिलाड़ियों के मनोबल की समाप्ति कर रहे हैं। सबसे महंगे बिके खिलाड़ी ईशान किशन बेहद साधारण साबित हुए हैं और मुंबई ने कोई भी ऐसी नई खरीद नहीं की है जिसको लेकर आईपीएल में कोई उत्साह पैदा हो सके।

यह भी पढ़ें- IPL 2010 फाइनल के 12 साल बाद धोनी ने पोलार्ड को फिर अपने जाल में फंसाया

बॉलिंग की जितनी आलोचना की जाए उतनी कम

बॉलिंग की जितनी आलोचना की जाए उतनी कम

टीम की बॉलिंग की जितनी आलोचना की जाए उतनी कम है क्योंकि यहां कोई ढंग का स्पिनर भी नहीं है और अच्छा तेज गेंदबाज भी मौजूद नहीं है। ले-देकर मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव बचते हैं या फिर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि विश्व के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाज बहुत सोच समझकर और संभलकर खेलते हैं जिसके चलते उनको game-changing विकेट स्पेल नहीं मिलते हैं।

IPL 2010 फाइनल के 12 साल बाद धोनी ने पोलार्ड को फिर अपने जाल में फंसायाIPL 2010 फाइनल के 12 साल बाद धोनी ने पोलार्ड को फिर अपने जाल में फंसाया

Recommended Video

IPL 2022: हार के बाद MI टीम के प्लेइंग 11 पर उठे सवाल, महंगे खिलाड़ी को रखा बाहर | वनइंडिया हिंदी
केविन पीटरसन ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह लताड़ लगाई

केविन पीटरसन ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह लताड़ लगाई

दूसरी ओर अन्य टीमें हैं जिन्होंने अपनी टीम में कई एक्स फैक्टर शामिल किए और ऑलराउंडर भी शामिल किए जिसके दम पर उनकी टीमें लगातार आगे बढ़ रही हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह लताड़ लगाई है क्योंकि इस टीम का खराब प्रदर्शन तो मेघा नीलामी में ही साबित हो गया था। मेघा नीलामी में इस फ्रेंचाइजी के मालिक बुत बनकर बैठे रहे। उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे और जब अच्छे-अच्छे लुभावने खिलाड़ी बिक रहे थे तो यह लोग अपने हाथ पर हाथ रखे देखे गए।

टीम ने अपनी आत्मा के ही चिथड़े उड़ा दिए- केविन पीटरसन

टीम ने अपनी आत्मा के ही चिथड़े उड़ा दिए- केविन पीटरसन

इन लोगों की आंख तब खुली जब कोई भी अच्छा तेज गेंदबाज मौजूद नहीं रह गया और इन्होंने जोफ्रा आर्चर पर तब दांव लगाया जब कोई और चारा बचा ही नहीं था। विडंबना देखिए कि जोफ्रा आर्चर महंगे बिके जरूर, लेकिन वे इस सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि वे अगले सीजन में भी आएंगे ही आएंगे। केविन पीटरसन ने कहा है कि मुंबई इंडियंस कि कोई भी रणनीति मेगा नीलामी में नहीं दिखाई दी और जिस तरीके से उन्होंने मेगा नीलामी में रणनीति अपनाई है, उस हिसाब से तो इस टीम ने अपनी आत्मा के ही चिथड़े उड़ा दिए हैं।

आर्चर को ट्रेंट बौल्ट के स्थान पर क्यों हासिल किया?

आर्चर को ट्रेंट बौल्ट के स्थान पर क्यों हासिल किया?

केविन पीटरसन आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक पंडित के तौर पर काम कर रहे हैं जहां वे अपने विश्लेषण देते हैं, सुझाव देते हैं और राय देते हैं। केविन पीटरसन ने बेटवे इंसाइडर पर लिखे अपने कॉलम में कहा, ऐसा लगता है मुंबई इंडियंस ने नीलामी में अपनी आत्मा के चिथड़े उड़ा दिए हैं। उन्होंने अपने बड़े खिलाड़ियों को खो दिया जिसके चलते आज उनके पास वो टीम है जो दिखाई दे रही है, जिसके प्रतियोगिता में इतनी बुरी शुरुआत मिली है।

केविन पीटरसन इस बात को लेकर अपना माथा पकड़ते नजर आए कि मुंबई इंडियंस के ठेकेदारों ने आखिरकार किस रणनीति के तहत चोटिल जोफ्रा आर्चर को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट के स्थान पर हासिल किया?

गेंदबाजी को इतना कमजोर क्यों किया?

गेंदबाजी को इतना कमजोर क्यों किया?

ट्रेंट बोल्ट इस फ्रेंचाइजी के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के पास खुशी-खुशी जाने दिया। केविन पीटरसन आगे तर्क करते हैं कि, मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि मुंबई की टीम ने अपनी गेंदबाजी को इतना कमजोर क्यों किया और उन्होंने जोफ्रा आर्चर, जो चोटिल है, के स्थान पर ट्रेंट बोल्ट को क्यों जाने दिया? क्रिकेट की शॉर्ट फॉर्म में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज एक अच्छे वैल्यू वाले बॉलर होते हैं क्योंकि उनका एंगल अलग होता है और ट्रेंट बोल्ट बहुत अच्छे हैं। वर्ल्ड क्लास हैं।

धोनी ने 7वें मैच में मुंबई को धोया-

धोनी ने 7वें मैच में मुंबई को धोया-

मुंबई इंडियंस की टीम को महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक करारा तमाचा मारा है जब उन्होंने आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर मैच जिताने वाली पारी खेली। धोनी ने काफी साधारण गेंदबाज जयदेव उनादकट पर मनचाहे रन बटोरे और अंतिम ओवर में 17 रन आराम से बना लिए और अपनी टीम को सात में से दूसरी जीत भी दर्ज करा दी। कम से कम चेन्नई सुपर किंग्स किसी तरह प्लेऑफ की रेस में फिलहाल बनी हुई है।

Comments
English summary
Kevin Pietersen said on the struggle of Mumbai Indians - this team had finished itself in the auction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X