क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023: खत्म होगा पंजाब किंग्स का 15 साल का इंतजार, इस विश्वकप विजेता को बनाया हेड कोच!

आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पंजाब किंग्स लीग के 16वें सीजन से पहले ट्रेवर बेलिस को फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में साइन करने के लिए तैयार है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 3 सितंबर: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से पहले विश्वकप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में साइन करने के लिए तैयार है। न्यू साउथ वेल्स के 59 वर्षीय ट्रेवर आईपीएल नियमित हैं और हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दी। 2019 में इंग्लैंड को अपने पहले वनडे विश्वकप खिताब के लिए मार्गदर्शन करने के अलावा, बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सहयोगी स्टाफ का नेतृत्व किया जब उन्होंने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था।

ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav के बारे में यह बात कर रहे थे गंभीर, तभी पीछे से आ गया खिलाड़ी; देखें फिर क्या हुआये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav के बारे में यह बात कर रहे थे गंभीर, तभी पीछे से आ गया खिलाड़ी; देखें फिर क्या हुआ

कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया

कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया

बेलिस भारत के महान अनिल कुंबले की जगह लेंगे। पंजाब किंग्स ने कुंबले के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया था। फ्रेंचाइजी उनके तीन साल के कार्यकाल में एक बार भी प्लेऑफ में जगह तक नहीं बना सकी। इसके बाद से ही कयास लगाने जाने लगे थे कि ये पूर्व खिलाफ पंजाब के कोच बन सकते हैं। पंजाब ने आईपीएल के इतिहास में अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है। साल 2014 में वह रनरअप रहे थे। इसके अलावा साल 2008 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। आईपीएल के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ट्रेवर के साथ आगे बढ़ने के लिए, जो व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और एक सिद्ध रिकॉर्ड है। प्रबंधन को उम्मीद है कि टीम उनके मार्गदर्शन में खिताब जीतेगी।

पंजाब ने अब तक नहीं जीता खिताब

पंजाब ने अब तक नहीं जीता खिताब

बेलिस का पेपर वर्क जल्द ही कर लिया जाएगा। आईपीएल की स्थापना के बाद से ही पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले चार सीजन में फ्रेंचाइजी छठे स्थान पर रही है। उनका बिना सिर पैर का कॉम्बीनेशन ही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा है। यह एक ऐसा पहलू है जिस पर बेलिस निश्चित रूप से टीम में शामिल होने पर काम करना चाहेंगे। हाल के आईपीएल में वे लीग चरण में लगातार दो जीत दर्ज करने में विफल रहे,जिससे प्रभावी रूप से उनके जल्दी बाहर हो गए। इसके अलावा मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को ही अगले सीजन के लिए कप्तान बनाने का निर्णय लिया है। पिछले सीजन ही मयंक को टीम की कमान सौंपी गई थी। फ्रेंचाइजी ने सिर्फ मयंग अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था।

पिछले सीजन में प्रदर्शन

पिछले सीजन में प्रदर्शन

आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स की कमान सौंपी गई थी। इससे पहले केएल राहुल फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे थे। लेकिन आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को साइन कर फ्रेंचाइजी का कप्तान बना दिया था। आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल ने 13 मुकाबले खेले थे। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 16.33 की औसत और 122.50 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए थे। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 14 मैच खेले और 7 में जीत हासिल की। पॉइंट टेबल में उनकी टीम छठे पायदान पर रही।

Comments
English summary
IPL 2023 Trevor Bayliss set to be appointed Punjab Kings head coach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X