
IPL 2023 Retention: ऐसे देख सकते हैं रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, बेहद आसान है तरीका
IPL 2023 Retention Live Streaming: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब आईपीएल की चर्चाएं जोरों पर है। सभी फ्रेंचाइजियां आज यानी 15 नवंबर को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का ऐलान करने वाली है। सभी टीमें ने अपनी अपनी लिस्ट तैयार कर ली है और इसे शाम तक बीसीसीआई को सौंप दिया जाएगा। आईपीएल से जुड़ी कुछ बड़ी अपडेट भी सामने आई हैं जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों के नहीं खेलने की बात हो रही है।
DHONI
को
लेकर
शोएब
मलिक
ने
लाइव
TV
पर
किया
झूठा
दावा,
भड़के
फैंस
ने
दिखाया
आईना

केकेआर को डबल झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने इस सीजन आईपीएल खेलने से मना कर दिया है। पैट कमिंस के नहीं होने से कोलकाता नाईट राइडर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। कमिंस ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने भी टेस्ट फॉर्मेट पर अधिक ध्यान देने के लिए आईपीएल खेलने से इनकार कर चुके हैं।

ऐसे देख सकते हैं रिटेंशन लाइव
सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आप लाइव देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।आईपीएल 2023 के लिए डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं और टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए हैं। लिहाजा अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अब आईपीएल से जुड़ी चीजें नहीं देख पाएंगे। हालांकि, टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार शाम लाइव देख सकते हैं।

मोबाइल पर देखने के लिए करें यह काम
वहीं अगर आप मोबाइल पर इसे देखना चाहते हैं तो आपके पास जियो टीवी एप होना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर रात 8 बजे रिटेंशन से जुड़ा शो देखा जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल टीमों की वेबसाइट और आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज अपडेट को आप आसानी से देख सकते हैं। नीलामी से पहले फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज देखने को भी मिल सकते हैं।