क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RCB में डिविलियर्स की वापसी पर कोहली से मुंह से निकली ये बात, फिर बोल पड़े- क्या मैंने राज खोल दिया?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 मई: हम एबी डिविलियर्स को एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जानते हैं जो पीढ़ियों में एक बार ही पैदा होते हैं। उन्होंने 360-degree पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत की और उनकी देखा-देखी आज कई बल्लेबाज इस तरह के शॉट लगाने लगे हैं। एबी डी विलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2018 में ही अलविदा कह दिया था और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने लगे थे। हालांकि पिछले साल वे क्रिकेट की सभी फॉर्मेट से अलविदा कह गए और ऐसा लगा कि गेंद और बल्ले के खेल जगत में एक ऐसा सूनापन आ गया है जिसकी भरपाई करना इतना आसान नहीं होगा।

क्या एबी डिविलियर्स अगले साल RCB में शामिल होंगे?

क्या एबी डिविलियर्स अगले साल RCB में शामिल होंगे?

आरसीबी को इस सीजन में भले ही एबी डिविलियर्स की कमी दिनेश कार्तिक की वजह से उतनी नहीं खली लेकिन फैंस ने यह कमी बखूबी महसूस की है। यह कमी विराट कोहली ने भी महसूस की है जो इस समय बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं। अब सवाल यह है कि अभी भी काफी क्रिकेट खुद में बचाने के चलते क्या एबी डिविलियर्स अगले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल होंगे? इस टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस सवाल का जवाब दिया है या कहना चाहिए कि विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के बारे में जो बात कही है उसमें एक बड़ा हिंट छुपा है। आइए देखते हैं यह बातें कैसे शुरू हुई।

एबी डिविलियर्स की काफी बातें होती है - विराट कोहली

एबी डिविलियर्स की काफी बातें होती है - विराट कोहली

विराट कोहली आरसीबी के साथ एक वीडियो बातचीत कर रहे थे और यहां पर उन्होंने सबसे पहले तो इस बात को स्वीकार किया कि उनकी और एबी डिविलियर्स की काफी बातें होती है दोनों एक दूसरे के लगातार टच में रहते हैं और फोन पर टेक्स्ट मैसेज चलते रहते हैं। विराट कोहली ने इसी बातचीत में खुलासा किया कि एबी डिविलियर्स हाल ही में अमेरिका टूर पर है और वहां पर एक गोल्फ गेम को देख रहे हैं। विराट कोहली का कहना है कि इस गेम को अगस्ता मास्टर्स कहते हैं। डिविलियर्स ने उनको बताया है कि वह इस खेल को अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ देख रहे हैं।

क्या मैंने कोई राज उगल दिया है?

क्या मैंने कोई राज उगल दिया है?

कोहली आगे कहते हैं, "तो हम लोग एक दूसरे के कनेक्ट में रहते हैं और एबी डिविलियर्स बहुत दिलचस्पी लेकर आरसीबी के गेम देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि अगले साल वे यहां किसी क्षमता में हमारे साथ होंगे।" इसके बाद कोहली को अहसास होता है शायद उन्होंने बड़ी बात कह दी है। कोहली फिर मुस्करा पड़ते हैं। फिर वे कहते हैं, "क्या मैंने कोई राज उगल दिया है?"

हालांकि इस बात की संभावना कम है की एबी डिविलियर्स बल्लेबाज के तौर पर आरसीबी की टीम से जुड़ेगे लेकिन उनके पास जितना क्रिकेट का अनुभव है उसको देखते हुए हम अगले साल आईपीएल में एबी डिविलियर्स को आरसीबी के स्टाफ मेंबर के तौर पर देख सकते हैं।

दिनेश कार्तिक ने डिविलियर्स की कमी नहीं खलने दी

दिनेश कार्तिक ने डिविलियर्स की कमी नहीं खलने दी

आरसीबी की टीम एबी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक के साथ अपने आईपीएल सीजन को खूब इंजॉय कर रही है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने किसी भी स्तर पर डिविलियर्स की कमी नहीं खलने दी बल्कि अपने आपको ऐसे रोल में डाल दिया जहां वे हर दिल अजीज हो चुके हैं। डु प्लेसिस को इस सीजन में कप्तान बनाया गया और यह पैंतरा भी काम कर गया। इन सब चीजों के चलते आरसीबी प्लेऑफ की रेस में मजूबत है और वह अपने 12 मुकाबलों में सात मैच जीत चुकी है।

समस्या विराट कोहली की खराब फॉर्म है

हालांकि टीम की समस्या विराट कोहली की खराब फॉर्म है जो लगातार गोल्डन पर भी आउट हो रहे हैं और जब चलते हैं तो तेज पारियां नहीं खेल पाते हैं। कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के खेल के बिना आगे बढ़ना आरसीबी के लिय एक बड़ी बात है और देखना होगा कि आईपीएल 2022 में उनका सफर कितनी आगे तक जाता है।

शाकिब का खराब समय जारी, अब हुए कोविड पॉजिटिव, श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगेशाकिब का खराब समय जारी, अब हुए कोविड पॉजिटिव, श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे

Comments
English summary
IPL 2022: Virat Kohli surprises himself after he drops a hint on Ab de Villiers upcoming role in RCB
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X