क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रायडू ने निराशा में नहीं की थी संन्यास की घोषणा, फ्लेमिंग ने चुप्पी तोड़कर बताया- 'मामला गुस्से का था'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 मई: चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू बहुत समय से अपने भावुक स्वभाव के कारण मशहूर हुए है। वे चीजों को दिल पर लेते हैं और फिर फैसले कर लेते हैं। उन्होंने 2019 में वर्ल्ड कप में ना चुने जाने पर ऐसी नाखुशी जाहिर की कि सीधे नेशनल सेलेक्टर का मजाक उड़ा दिया। रायडू बल्लेबाज अच्छे हैं लेकिन वे अक्सर खुद को बेचारे की तरह से पेश करते आए हैं। एक बार फिर ऐसी स्थिति मौजूदा आईपीएल में आ गई जब रायडू ने सोशल मीडिया पर बम फोड़ते हुए आईपीएल से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सबको नमस्कार कह दिया।

अंबाती रायडू की लुका-छिपी

अंबाती रायडू की लुका-छिपी

इस दौरान वे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का धन्यवाद देते हुए दिखे क्योंकि वे आईपीएल में इन्हीं दो बड़ी फ्रेंचाइजी में खेले।

अभी लोग इस बात को समझ रहे थे कि रायडु ने कैसे अचानक संन्यास ले लिया कि इस खिलाड़ी ने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया। रायडू ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह गुस्से में यहां-वहां भटक जाते हैं और फिर अपने फैसलों पर पछताते हैं। मामला इतना आगे बढ़ चुका था कि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन को बीच में आना पड़ा और उन्होंने दुनिया के सामने टीम की अच्छी सूरत पेश करने के लिए बताया कि रायडु अभी संन्यास नहीं लेंगे और वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते रहेंगे।

पर्पल कैप छीनने आ रहा खिलाड़ी जब अपना ही 'भाई' निकले, चहल ने बताया- तब क्या 'फील' होता हैपर्पल कैप छीनने आ रहा खिलाड़ी जब अपना ही 'भाई' निकले, चहल ने बताया- तब क्या 'फील' होता है

मौजूदा सीजन में ना सुपरहिट रहे, ना फ्लॉप

मौजूदा सीजन में ना सुपरहिट रहे, ना फ्लॉप

लेकिन फैंस का तब तक दिमाग घूम चुका था कि यह क्या हुआ है! अंबाती रायडू को चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन से पहले बैक किया था। उनको मेगा नीलामी में अच्छी रकम देकर खरीदा और इस खिलाड़ी ने सीजन की शुरुआत भी ठीक की। हालांकि उनको मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके चलते वे अधिक गेंद नहीं खेल पाए। लेकिन जितने भी मौके मिले उसमें वे ठीक-ठाक रहे, लेकिन उनको सुपरहिट भी नहीं कहा जाएगा।

Recommended Video

IPL 2022: Gujarat के जीत में Saha का कमाल, Chennai के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी | वनइंडिया हिंदी
बात का बतंगड़ ज्यादा बनाया गया

बात का बतंगड़ ज्यादा बनाया गया

खिलाड़ी ने 12 मैचों में 27.10 के औसत के साथ 271 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट अच्छा कहा जा सकता है। रायडू की हरकत पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रहे स्टीफन फ्लेमिंग ने चुप्पी थोड़ी है। सीईओ ने कहा था कि रायडू ने निराशा में यह फैसला लिया लेकिन फ्लेमिंग का कहना था कि यह निराशा कम थी बल्कि बात का बतंगड़ ज्यादा बनाया गया था। रायडू ने भावनाओं के बहकावे में आकर यह फैसला ले लिया क्योंकि वह किसी बात पर अचानक खफा हो गए और यह कदम उठा दिया।

यह कोई निराशा में किया गया फैसला नहीं था

यह कोई निराशा में किया गया फैसला नहीं था

फ्लेमिंग कहते हैं कि अंबाती अब सही है और उनको लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रायडू के चलते हुए विवाद से प्रभावित नहीं हो रही है। आपको बता दें 36 साल के खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बाहर कर दिया गया था हालांकि यह मैच भी सीएसके 7 विकेट से हार गई। इस हार के बाद स्टीफन जब वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दे रहे थे तब उनसे रायडू के बारे में सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि, यह कोई निराशा में किया गया फैसला नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो, यह शायद किसी बात पर थोड़ा खफा हो जाने के जैसा था। लेकिन मुझे लगता है कि वह ठीक है। इस वजह से टीम के अंदर कुछ नहीं बदला है और ऐसी बातें मायने नहीं रखती है।

सीजन 2022, मतलब सीएसके के विवादों का सीजन

सीजन 2022, मतलब सीएसके के विवादों का सीजन

वैसे भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत पहले ही बाहर हो चुकी है। यह पूरी तरह से विवादों में रही क्योंकि सीजन शुरू होने से 48 घंटे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कमान छोड़ने का फैसला किया। फिर जडेजा को कप्तानी दी गई लेकिन उनसे यह हो नहीं सकी। फिर दोबारा कप्तानी धोनी को सौंप दी और जडेजा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए। दूसरी ओर, मोटी रकम देकर खरीदे गेंदबाज दीपक चाहर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके थे। बाद में रही-सही कसर रायडू ने पूरी कर दी।

Comments
English summary
IPL 2022: Stephen Fleming reveals what was the reason behind Ambati Rayudu's retirement tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X