क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ KKR की हार पर शाहरुख खान ने किया ट्वीट, अय्यर को दी शब्बासी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 19। IPL 2022 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 7 रन से मैच हार गई। मैच भले ही राजस्थान ने जीत लिया हो, लेकिन केकेआर ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। जीत के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की, लेकिन युजी चहल की हैट्रिक ने केकेआर की मेहनत को खराब कर दिया। बेहद रोमांचक मैच में केकेआर की हार के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान ने प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख ने टीम का और अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का हौंसला बढ़ाया है।

क्या कहा शाहरुख खान ने?

क्या कहा शाहरुख खान ने?

शाहरुख खान ने ट्वीट कर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरॉन फिंच की तारीफ की है। उन्होंने कहा है, "वेल प्लेड बॉयज, खासकर श्रेयस अय्यर, एरॉन फिंच, उमेश यादव ने टीम के लिए अंत तक लड़ाई की और शानदार प्रयास किया।"

मैकुलम को दी बधाई

मैकुलम को दी बधाई

शाहरुख ने इस दौरान सुनील नारायण को 150वें आईपीएल मैच के लिए बधाई। शाहरुख ने इसके अलावा IPL के 15 साल पूरे होने के मौके पर 2008 में पहले ही मैच में 158 रन की पारी खेलने वाले ब्रैंडन मैकुलम को भी बधाई दी।

रोमांचक मैच में हुई थी केकेआर की हार

रोमांचक मैच में हुई थी केकेआर की हार

आपको बता दें कि सोमवार को राजस्थान और कोलकाता के बीच हुआ मैच बहुत ही रोमांचक था। दरअसल, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 218 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान की ओर से जोंस बटलर ने 103 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई केकेआर की टीम 20वें ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में पर 85 रन ठोक दिए थे। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली थी। एक ही ओवर में उन्होंने 4 विकेट निकाले थे।

ये भी पढ़ें: ये बल्लेबाज खेल गया ऐसा कि श्रेयस को देनी पड़ी बधाई, लेकिन पछतावा भी है

Comments
English summary
IPL 2022: Shah rukh khan reaction on KKR defeat against Rajasthan royals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X