क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL से T20 WC का बैटिंग ऑर्डर सेट कर रहे हैं प्रसाद, बेहतरीन ओपनर को भेजा नंबर 4 पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 मई: आईपीएल 2022 में एक महीने से भी अधिक का समय गुजर गया है और इस दौरान कई भारतीय सितारों पर भी नजरें जा चुकी हैं। कुछ सितारों को देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट निराशा महसूस कर सकता है तो कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई उम्मीदों को हवा भी दी है। इसमें कोई शक नहीं भारत अपनी कामयाबी के लिए टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर रहा है और पिछले साल इस क्रम पर मिली नाकामयाबी उनको भारी पड़ी थी।

चयनकर्ताओं के पाले में गेंद रहेगी

चयनकर्ताओं के पाले में गेंद रहेगी

आईपीएल 2022 में केएल राहुल बढ़िया लग रहे हैं जो सुखद बाद है। लेकिन इसी ऑर्डर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसा घटिया प्रदर्शन किया है कि उनको प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले पर नाम इतने बड़े हैं कि मौके भी उतने ही मिलते रहने हैं। चयनकर्ताओं के पाले में गेंद रहेगी और ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वे टी20 वर्ल्ड कप में टॉप तीन में क्या राहुल, रोहित और कोहली को ही रखेंगे या कुछ और उनके जेहन में हैं।

'बड़ा मुश्किल है ये कहना कि कप्तानी मेरे बस की बात नहीं', स्वान ने की जडेजा की तारीफ'बड़ा मुश्किल है ये कहना कि कप्तानी मेरे बस की बात नहीं', स्वान ने की जडेजा की तारीफ

केएल राहुल को नंबर चार पर भेज दिया

केएल राहुल को नंबर चार पर भेज दिया

क्योंकि अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने प्रभावित किया है। वे राहुल जितने तेज तो नहीं हैं लेकिन अपना काम बखूबी कर रहे हैं और कोहली जैसे धीमे तो कतई नहीं हैं। भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि राहुल को नंबर चार पर भेजकर धवन को ओपनिंग में खिलाया जा सकता है।

प्रसाद ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "अगर ये तीन फिट हैं तो लिए ही जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में आप इनको बाहर नहीं कर सकते। लेकिन हां, धवन को ओपनिंग में खिलाया जा सककता है और राहुल को नंबर चार पर भेजा जा सकता है। उन्होंने कुछ साल पहले मैनचेस्टर में टी20 शतक मध्यक्रम में ही लगाया था, तो उनको फिर इस क्रम पर भेजा जा सकता है।"

कोहली के लिए लंबे ब्रेक की सलाह दी-

कोहली के लिए लंबे ब्रेक की सलाह दी-

प्रसाद की इस बात से कई लोगों को इत्तेफाक नहीं हो सकता है क्योंकि राहुल ओपनिंग में बढ़िया खेल रहे हैं। कोहली को इस समय कोई अपनी प्लेइंग इलेवन में देखना नहीं चाहता। कोहली को अपनी पुरानी बल्लेबाजी हासिल करनी होगी। इसके लिए प्रसाद भी कोहली को लंबा ब्रेक लेने की सलाह देते हैं ताकि वे एशिया कप में तरोताजा होकर आएं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के ग्रुप में रखा गया है।

Comments
English summary
IPL 2022: MSK Prasad try to set Indian batting order for T20 World Cup, KL Rahul to play at number 4
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X