क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 Final: निर्णायक जंग से पहले सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये टीम बनेगी चैंपियन

आईपीएल के 15वें सीजन का निर्णायक मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 मई: आईपीएल के 15वें सीजन का निर्णायक मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के समर्थक अपनी-अपनी टीमों को ट्रॉफी जितते हुए देखना चाहते हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने प्रिडिक्ट किया है कि कौन सी टीम फाइनल में ज्यादा भारी पड़ा सकती है और खिताब भी जीत सकती है।

Recommended Video

IPL 2022: Final मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका | वनइंडिया हिंदी
Suresh Raina

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा, ''मुझे लगता है कि गुजरात टाइटन्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से थोड़ी बेहतर है, क्योंकि उन्हें फाइनल मैच से पहले चार-पांच दिन का ब्रेक मिला है और इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से पूरे सीजन में क्रिकेट खेला है, इस वजह से वह बेहतर नजर आ रही है।''

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 आईपीएल जीत चुके रैना ने आगे कहा, ''हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि राजस्थान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। वह टीम भी बढ़िया फॉर्म में हैं और अगर जोस बटलर का बल्ला एक बार फिर आग उगलता है, तो ये रॉयल्स के लिए बोनस प्वाइंट होगा। यह वाकई में शानदार मैच होने वाला है।''

पलड़ा गुजरात का भारी

मौजूदा टूर्नामेंट में गुजरात और राजस्थान के बीच 2 मैच खेले गए हैं और दोनों बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने बाजी मारी है। लीग स्टेज में गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों का सामना क्वालिफायर-1 में हुआ, जहां हार्दिक एंड कंपनी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 7 विकेट से मैच जीता था।

इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोनों मैचों में कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने जोरदार प्रदर्शन किया। लीग स्टेज में हार्दिक ने 52 गेंदों पर नाबाद 87 और क्वालिफायर-1 में 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। वहीं, मिलर ने लीग मुकाबले में 14 गेंदों पर नाबाद 31 और क्वालिफायर-1 में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच फिनिश करते हुए 179 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाए थे। रॉयल्स को फाइनल अपने नाम करना है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी कोहली को ब्रेक लेने की सलाह, बोले- दिमाग को तरोताजा करने की जरूरतये भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी कोहली को ब्रेक लेने की सलाह, बोले- दिमाग को तरोताजा करने की जरूरत

Comments
English summary
IPL 2022 Final Suresh Raina predicte the winner between Gujrat titans and rajasthan royals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X