क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिनेश कार्तिक ने वानखेड़े में धमाके किए, 8 गेंदों में रैना का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ गए

Google Oneindia News

मुंबई, 8 मई: वानखेड़े स्टेडियम में चारो तरफ दिनेश कार्तिक की चर्चा थी। आईपीएल से निकली यह गूंज अब पूरे देश में सुनाई देने लगी है क्योंकि दिनेश कार्तिक घर-घर में पसंद किया जाने वाला नाम बन चुके हैं। आज आरसीबी तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद प्लेऑफ में पहुंचती हुई दिखाई दे रही है तो उसके पीछे डीके बड़ी वजह हैं। वह मुश्किल हालातों में तब बैटिंग करने आते हैं जब बल्लेबाज पस्त हो चुके होते हैं। चंद 8-10 बॉल पर कोई क्या कर लेगा? इतनी गेंदों को तो एक ऑउट ऑफ फॉर्म जमने के लिए ही खर्च कर देता है।

एबी डिविलियर्स की कमी आरसीबी में महसूस नहीं हो रही

एबी डिविलियर्स की कमी आरसीबी में महसूस नहीं हो रही

दिनेश कार्तिक से जब आरसीबी ने कहा कि उनको एबी डिविलियर्स की भरपाई करनी तो यह ज्यादती थी। यह सरासर ज्यादती थी क्योंकि दूसरा डिविलियर्स पैदा नहीं हो सकता है। ऐसा खिलाड़ी सदी में एक बार आता है। तो कार्तिक से ऐसे असाधारण खिलाड़ी के जूते भरने की बात करना भी नाइंसाफी थी लेकिन कार्तिक ऐसी जगह पर खड़े थे जहां से उनकी तमन्ना एक बार फिर आसमान को छूने की थी। कार्तिक ये जुआ खेल गए, डिविलियर्स की जगह पर आरसीबी में बैटिंग करने आ गए। और भारत के दरकिनार विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक पूरी दुनिया के सामने छा गए। दुनिया अब एबी डिविलियर्स की कमी आरसीबी में महसूस नहीं कर रही है।

ये चमत्कार नहीं है बल्कि मेहनत और जज्बा है

ये चमत्कार नहीं है बल्कि मेहनत और जज्बा है

ये चमत्कार नहीं है बल्कि मेहनत और जज्बा है। कार्तिक भारतीय टीम में फिर वापस आना चाहते हैं और इसकी वो कीमत अदा कर रहे हैं तो कोहली, धोनी, सचिन जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर पाए थे। ये सब बड़े नाम उम्र के एक पड़ाव के बाद मंद पड़ गए और उनका खेल परमानेंट बदल गया। कार्तिक कभी बड़े खिलाड़ी नहीं रहे लेकिन उन्होंने उम्र के ढलान पर खुद के खेल को बड़े पैमाने पर बदल दिया। यह बात हर युवा को सीखनी होगी और कार्तिक को वर्ल्ड कप में मौका देकर चयनकर्ता केवल संदेश देने का काम करेंगे कि मेहनत कभी भी करो, उम्र महज एक आंकड़ा है। आप प्रदर्शन कीजिए, टीम में आपके दरवाजे हर समय खुल रहेंगे।

सुरेश रैना का 8 साल पुराना आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया

सुरेश रैना का 8 साल पुराना आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया

पिछले चार मुकाबलों में कार्तिक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे। वे एक बार रन आउट भी हुए और उनके बल्ले ने ज्यादा रन नहीं दिए। लगा कि एक बार फिर कार्तिक फिसल जाएंगे लेकिन इस बार वे अलग जुनून में खेल रहे हैं। उन्होंने आरसीबी को मैच जिताने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को धोकर रख दिया और 8 गेंदों पर 30 रन जड़ दिए। कार्तिक ने केवल 8 गेंदें लेकर सुरेश रैना का 8 साल पुराना आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आईपीएल 2022 में अभी तक 200 के स्ट्राइक से बैटिंग

आईपीएल 2022 में अभी तक 200 के स्ट्राइक से बैटिंग

ये किसी भी भारतीय द्वारा कम से कम 30 रनों की पारी के दौरान बनाया गया सबसे तेज स्ट्राइक रेट था। कार्तिक ने 375 के स्ट्राइक से बैटिंग की। सुरेश रैना इससे पहले 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 348 का स्ट्राइक रेट निकालकर टॉप पर थे। उसी साल यूसुफ पठान ने भी केकेआर के खिलाफ 327.3 का स्ट्राइक रेट निकाला था लेकिन कार्तिक सबसे आगे हैं।

डीके आईपीएल 2022 में अभी तक 200 के स्ट्राइक से बैटिंग कर चुके हैं। उनको केवल चार बार आउट किया गया है। इसी प्रदर्शन के बूते आरसीबी 12 मैच खेलने के बाद भी चौथे नंबर पर विराजमान है।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान फ्लॉप हुए तो चमका नया भारतीय सितारा, जिसे T20 WC में देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

Comments
English summary
IPL 2022: Dinesh Karthik breaks Suresh Raina's 8 year old record in just 8 balls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X