क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CSK vs LSG: चेन्नई के लिये वापस लौटे मोइन अली, केएल राहुल ने जीता टॉस, जानें कैसी है प्लेइंग 11

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है, जिसका 7वां मैच ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बन रही लखनऊ सुपरजाएंटस से हो रहा है। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद दोनों ही जीत की राह पर लौटने की ओर देख रही हैं। रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में दिग्गज गेंदबाजों की कमी महसूस हुई तो वहीं पर लखनऊ सुपर जाएंटस के कप्तान केएल राहुल इस मैच में उन गलतियों को दोहराने से बचेंगे जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान की थी।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतर रही हैं तो वहीं पर केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंटस को आईपीएल की पहली जीत दिलाने की कोशिश करते नजर आयेंगे। अपने पहले मैच में दोनों ही कप्तान को टॉस में हार का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें: RCB vs KKR: आखिरी ओवर तक फंसी रही केकेआर की सांसे, लो स्कोरिंग थ्रिलर में जीती आरसीबी

राहुल ने जीता टॉस, टॉय को दिया मौका

राहुल ने जीता टॉस, टॉय को दिया मौका

टॉस के दौरान लखनऊ सुपरजाएंटस के कप्तान केएल राहुल ने जीत हासिल की और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने दूसरी पारी में आने वाली ओस और पिच से मिलने वाली मदद को अपने डिसिजन के पीछे का कारण बताया। लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम ने भी एक बदलाव करते हुए एंड्रयू टॉय को मौका देने का फैसला किया है और मोहसिन खान को बाहर बिठाया है।

3 बदलाव के साथ उतरी है सीएसके

3 बदलाव के साथ उतरी है सीएसके

वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच के लिये अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव करने का फैसला किया है और मिचेल सैंटनर को बाहर कर मोइन अली की वापसी करायी है तो एडम मिल्ने साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर हो गये हैं। इसकी वजह से सीएसके की टीम सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी है। सीएसके की टीम ने मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस को मौका दिया है।

पिच की बात करें तो यहां पर एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि पिच पर घास बरकरार है और इसकी वजह से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती नजर आयेगी।

जानें कैसी है दोनों टीम की प्लेइंग 11

जानें कैसी है दोनों टीम की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदौनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

English summary
IPL 2022 CSK vs LSG Ravindra jadeja won the toss Moeen ali come back know playing 11
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X