क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RCB vs KKR: आखिरी ओवर तक फंसी रही केकेआर की सांसे, लो स्कोरिंग थ्रिलर में जीती आरसीबी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का छठा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया, जहां पर खेले गये पहले मैच में फैन्स को हाई स्कोरिंग थ्रिलर मैच देखने को मिला था तो वहीं पर इस मैच में लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला। इस मैदान पर आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये पहले मैच में 27 छक्के और 19 चौकों की बदौलत 413 रन बने थे तो वहीं पर केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गये मैच में 130 रन का आंकड़ा पार करना भी बहुत मुश्किल नजर आया।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

केकेआर की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिये और 18.5 ओवर्स में सिर्फ 129 रनों का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गये। जवाब में आरसीबी की टीम ने भी खराब शुरुआत की लेकिन शेरफान रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद (27) की पारियों के दम पर 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

और पढ़ें: IPL 2022 में टीम नयी पर दिक्कत वही, कहीं लखनऊ पर भारी न पड़ जाये केएल राहुल की कप्तानी

हसरंगा-पटेल ने तोड़ी केकेआर की कमर

हसरंगा-पटेल ने तोड़ी केकेआर की कमर

आरसीबी की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आकाशदीप-सिराज की गेंदबाजी के दम पर पावरप्ले में केकेआर के 3 विकेट चटका दिये। इसके बाद वनिंदु हसरंगा (4 विकेट) ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया और महज 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। हर्षल पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर मेडेन डालकर दो विकेट अपने नाम किये। वह सिराज के बाद किसी टीम के खिलाफ एक ही मैच में दो मेडेन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बनें। हर्षल पटेल (2 विकेट), वनिंदु हसरंगा (4 विकेट), आकाशदीप (3 विकेट) और मोहम्मद सिराज के दम पर केकेआर की टीम 128 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

रदरफोर्ड-अहमद ने आरसीबी को मुश्किल से निकाला

रदरफोर्ड-अहमद ने आरसीबी को मुश्किल से निकाला

जवाब में आरसीबी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 17 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिये। उमेश यादव ने पावरप्ले के दौरान 2 विकेट अपने खाते में डाले तो वहीं पर टिम साउथी ने फाफ डुप्लेसिस का विकेट अपने नाम किया। यहां से डेविड विली (18) और शेफरॉन रदरफोर्ड (28) ने 45 रनों की साझेदारी की और लो स्कोरिंग मैच में अपनी टीम की वापसी करायी। सुनील नरेन ने साझेदारी को तोड़ने का काम किया लेकिन शाहबाज अहमद (27) ने रदरफोर्ड के साथ 39 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

साउथी-चक्रवर्ती ने करायी केकेआर की वापसी

साउथी-चक्रवर्ती ने करायी केकेआर की वापसी

इस बीच जब लगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आसानी से मैच को अपने नाम कर जायेगी तभी वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज अहमद को शेल्डन जैक्सन के हाथों स्टंप कराकर अपनी टीम की वापसी करा दी। इसके बाद टिम साउथी ने मैच पलटने का काम किया और 18वें सिर्फ 7 रन देकर दो विकेट हासिल किये। साउथी ने पहले दूसरी गेंद पर रदरफोर्ड का विकेट चटकाया तो वहीं पर चौथी गेंद पर हसरंगा को कैच आउट कराया।

यहां पर पलटा मैच, केकेआर से हुई गलती

यहां पर पलटा मैच, केकेआर से हुई गलती

साउथी- चक्रवर्ती के दम पर केकेआर ने वापसी की लेकिन 19वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने बाजी पलट दी। आरसीबी की टीम को 12 गेंद में जीत के लिये 16 रन की दरकार थी और दूसरी ही गेंद पर बड़ा रन आउट करने का मौका था, जिसमें हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक दोनों एक छोर पर पहुंच गये थे लेकिन उमेश यादव के खराब थ्रो ने आउट होने से बचा लिया। इसके बाद हर्षल पटेल ने दो चौके लगाकर स्कोर के अंतर को कम किया तो वहीं पर दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।

Comments
English summary
IPL 2022 RCB vs KKR Royal Challengers Bangalore won low scoring thriller at DY patil Stadium
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X