क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CSK ने GT को दिया 134 का टारगेट, IPL के एक सीजन में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड टूटा

Google Oneindia News

मुंबई, 15 मई: आईपीएल 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया है। सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ (53), मोइन अली (21) और जगदीशन (33) की पारियों के दम पर यह स्कोर किया। पिच पर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और ज्यादा बड़े शॉट देखने को नहीं मिले।

IPL 2022: CSK set 134 runs target to GT, IPL most sixes in a season record created

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के एक ऐसे मुकाबले में खेलने के लिए उतरी जिसका अंक तालिका में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं है। बात यहां अंक तालिका में प्लेऑफ के समीकरण बैठाने की है जिसके लिए गुजरात टाइटंस पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है। ऐसे में फैंस के लिए यह एक बड़ा मुकाबला नहीं था लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए टॉप के 2 स्थानों में अपनी जगह सीमेंट की तरह मजबूत करने के लिए यह अभी भी एक अहम मुकाबला है।

एंड्रयू सायमंड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए GT और CSK खिलाड़ियों ने पहना ब्लैक ऑर्मबैंडएंड्रयू सायमंड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए GT और CSK खिलाड़ियों ने पहना ब्लैक ऑर्मबैंड

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड एक ऐसी पारी खेलते हुए दिखाई दिए जिसको मुश्किल परिस्थिति में सराहा जा सकता है। गायकवाड ने यह पारी तब खेली जब सीएसके के डेवॉन कॉन्वे केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर साईं किशोर का शिकार हुए। फिर जगदीशन व गायकवाड के बीच में हमें एक साझेदारी देखने को मिली। इससे पहले गायकवाड ने मोईन अली के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी।

IPL 2022: CSK set 134 runs target to GT, IPL most sixes in a season record created

गायकवाड अंतिम ओवरों में स्ट्राइक रेट को तेज कर सकते थे लेकिन यहां उनको राशिद खान ने फंसा दिया। राशिद खान ने वेड के हाथों इस बल्लेबाज को आउट कराया और गायकवाड की खेली गई पारी का अंत हो गया। उन्होंने 4 चौके व एक छक्का लगाया।

जगदीशन अंत तक नाबाद रहे और 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। शिवम दुबे डक का शिकार हुए और धोनी 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर किसी तरह की फिनिशिंग नहीं कर सके, नतीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 134 रनों का आसान टारगेट थमा दिया है। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

आईपीएल के 62वें मुकाबले की इस पारी में कुल 4 ही छक्के लगे लेकिन साथ ही आईपीएल का यह सीजन इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के देखने वाला भी बन गया। आईपीएल 2022 के सीजन में 872 छक्कों का वह रिकॉर्ड टूट चुका है जो आईपीएल 2018 में देखने में आया था। यानी कि यह सीजन लीग के इतिहास में सर्वाधिक छक्के देख चुका है। इससे पहले 2019 के सीजन में 784 छक्के आए थे। सीजन 2020 ने 734 छक्के देखे। वहीं, 2012 के सीजन में 731 छक्के आए।

Comments
English summary
IPL 2022: CSK set 134 runs target to GT, IPL most sixes in a season record created
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X