क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 : अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा CSK, जानिए क्या है समीकरण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कहा नहीं जाता कि कब-क्या हो जाए। काैन सी टीम किस समय बाजी पलट दे, इसकी भविष्यवाणी करना आसान नहीं। फिलहाल आईपीएल 2022 रोमांचक मोड़ पर आ चुका है, जहां सभी टीमों के लिए एक हार और एक जीत पूरा खेल बदलकर रख देगी। प्लेऑफ में काैन जाएगा और काैन नहीं, अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन गुजराट टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस 11 मैचों में 16-16 अंक लेकर दावेदारी रख चुकी हैं। अन्य दो टीमों का आना बाकी है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की भी उम्मीद है कि प्लेऑफ में आ जाए।

यह भी पढ़ें- रमीज राजा का ये फैसला कर देगा पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह, पूर्व क्रिकेटर ने लगाया आरोप

पहले जीतने होंगे तीनों मैच

पहले जीतने होंगे तीनों मैच

वैसे तो सीएसके का बुरा हार रहा है। 10 मई तक सीजन के 56वें ​​मैच के बाद सीएसके अभी तक 11 मैचों में सिर्फ चार ही जीत सकी है। उसके अभी 3 लीग मुकाबले बचे हैं। सबसे पहले तो सीएसके को यह तीनों मैच जीतने होंगे। तीन जीत के साथ चेन्नई के पास 14 मैचों में कुल 14 अंक हो जाएंगे। कप्तानी फिर से धोनी के पास है, क्योंकि रविंद्र जडेजा ने शुरूआती 8 मैचों में 6 में हार मिलने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। धोनी ने कप्तानी संभाली तो फिर अगले तीन मैचों में टीम को 2 में जीत मिल गई। ऐसे में अगर बचे तीन मैच भी अगर चेन्नई जीतती है तो हैरानी नहीं होगी। लेकिन चेन्नई को यह मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि नेट रन रेट में किसी से पिछड़ना ना पड़े।

सीएसके के बाकी बचे मैच-
12 मई को वानखेड़े स्टेडियम में बनाम मुंबई
15 मई को वानखेड़े स्टेडियम में बनाम गुजरात
20 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाम राजस्थान

Recommended Video

IPL 2022: MS Dhoni के नाम जुड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड, लगा दिया दोहरा शतक | वनइंडिया हिंदी
ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा CSK

ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा CSK

सीएसके अभी प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है जिसकी पहुंचने की कोई संभावन नहीं है क्योंकि वह 11 मैचों में सिर्फ 2 ही जीत पाई है, लेकिन बाकी टीमें अभी भी रेस में हैं, लेकिन किस्मत किसके साथ रहती है यह देखना भी रहेगा। सीएसके अगर तीनों मैच जीतता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इसी के साथ सीएसके को दुआ करनी होगी कि नंबर तीन और नंबर चार पर आने वाली टीमों के अंक भी 14 ही रहें। अभी राजस्थान के 11 मैचों में 14 अंक हैं। वहीं आरसीबी 12 मैचों में 14 अंक ले चुका है। अगर आरसीबी अपने दोनों मैच हार जाती है तो फिर सीएसके का रास्ता बन जाएगा। वहीं राजस्थान को एक जीत चाहिए, जो शायद उन्हें मिल जाए क्योंकि उसके भी 3 मैच बचे हैं।

दिल्ली को भी हारना होगा 1 मैच

दिल्ली को भी हारना होगा 1 मैच

इसके अलावा सीएसके की नजर रहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स भी कम से कम अपना एक मैच हार जाए। दिल्ली के भी 3 मैच बचे हैं। अगर वो 2 मैच जीत भी जाती है तो उसके 14 अंक रहेंगे। ऐसा ही खेल सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स के साथ होना चाहिए ताकि अंक 14-14 से आगे ना जाएं। वहीं केकेआर 12 मैच खेल चुका है। उसके भी 10 अंक हैं। अगर वो बचे 2 मैच जीत भी जाता है तो उसके 14 अंक ही रहेंगे। ऐसे में भी अंत में यह देखा जाएगा कि किस टीम का नेट रन रेट सबसे अच्छा है। जिस टीम का नेट रन रेट अच्छा रहेगा वो प्लेऑफ में जाने वाली चाैथी टीम रहेगी। अब सीएसके को चाहिए कि वह बचे 3 मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करे ताकि रन रेट के जरिए बाजी मारी जाए।

Comments
English summary
ipl 2022 CSK have chance to reach the playoffs, know what is the equation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X