क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लॉकबस्टर IPL का नया सीजन TV पर क्यों खो रहा है अपनी चमक, इसके पीछे के 5 बड़े कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट में से एक है। इस लीग ने कोविड-19 महामारी के दौरान व्यूअरशिप के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए थे। आईपीएल 2022 के दौरान भी व्यूअरशिप 2019 की तुलना में 23% बढ़ी थी। आईपीएल का 2021 सीजन जब अपने दूसरे हॉफ में खेला गया तो भी काफी दर्शकों ने टीवी पर इसको देखा था लेकिन इस बार के सीजन में व्यूअरशिप में कुछ गिरावट आई है और इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। आइए देखते हैं वह कौन-कौन से कारण हैं।

1. आईपीएल केवल 6 महीने बाद ही शुरू हो गया-

1. आईपीएल केवल 6 महीने बाद ही शुरू हो गया-

पिछला आईपीएल सीजन अक्टूबर 2021 में खेला गया था जब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराते हुए अपना चौथा खिताब जीता था। आमतौर पर कोरोना से पहले यह प्रतियोगिता मार्च-मई की विंडो में शुरू होती थी लेकिन पिछले 2 साल से सब कुछ तितर-बितर हो रहा है और महामारी के चलते यह प्रतियोगिता आगे-पीछे होती रही। दुनिया भर के फैंस सबसे लोकप्रिय T20 लीग को देखना पसंद करते हैं लेकिन जहां तक हर एक मैच स्कोर के लाइव एक्शन को देखने की बात आती है तो ऐसा लगता है कि आप कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा क्रिकेट होने की वजह से उस संख्या में थोड़ी गिरावट आने लगी है।

नई भूमिका में जमे हार्दिक पांड्या, केवल बटलर हैं आगे, पर सूर्यकुमार के सामने दोनों फीकेनई भूमिका में जमे हार्दिक पांड्या, केवल बटलर हैं आगे, पर सूर्यकुमार के सामने दोनों फीके

2. हाल के समय में टी20 की ओवरडोज

2. हाल के समय में टी20 की ओवरडोज

हाल ही में बहुत ज्यादा T20 क्रिकेट का होना भी वजह है क्योंकि पिछले 6 महीनों में कई घरेलू T20 लीग दुनिया भर में हुई है जिसमें आईपीएल 2021 का सीजन भी शामिल है और बिग बैश लीग भी शामिल है। यहां तक कि पाकिस्तान की पीएसएल भी इसी साल जनवरी-फरवरी में हुई थी और यह भारतीय टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट भी हुई थी। पिछले साल की ही बात है जब अक्टूबर-नवंबर का समय था तब T20 वर्ल्ड कप भी हुआ था। तो हम कह सकते हैं कि दर्शकों के लिए इस समय T20 के मुकाबले कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पिछले 5 महीनों में 3 द्विपक्षीय T20 सीरीज खेली है।

3. पसंदीदा खिलाड़ियों का दूसरी टीम में जाना-

3. पसंदीदा खिलाड़ियों का दूसरी टीम में जाना-

मेगा ऑक्शन के बाद फैंस के पसंदीदा खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेल रहे हैं। इस महा नीलामी में कई टीमें पूरी तरह बदली-बदली दिखाई देती है दो नई टीमें तो पूरी तरह से नई बनी है जिसका मतलब है कि कई ऐसे खिलाड़ी, जिनका बहुत अच्छा फैनबेस था, अब दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं। जैसे कि डेविड वॉर्नर को फैंस सनराइजर्स हैदराबाद में जितना पसंद करते थे , लेकिन फिर उसी फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन नहीं किया और आज डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के अलावा कहीं और खेलते देखना फैंस के लिए थोड़ा पेचीदा है। ऐसे ही यजुवेंद्र चहल आरसीबी की जगह राजस्थान रॉयल्स पर खेल रहे हैं। अभी इन नए समीकरणों को पचाने में और उनके साथ तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लग रहा है।

4. बड़े दिग्गजों की अनुपस्थिति-

4. बड़े दिग्गजों की अनुपस्थिति-

आईपीएल 2022 अपने सबसे बड़े खिलाड़ियों को छोड़कर आगे बढ़ रहा है। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और सुरेश रैना जैसे महान T20 प्लेयर पहली बार 2008 के बाद से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। एबी डी विलियर्स ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। क्रिस गेल ने आईपीएल प्रतियोगिता से अपना नाम बाहर ले लिया था और सुरेश रैना को नीलामी में किसी ने खरीदा ही नहीं था। इन तीनों ही खिलाड़ियों के पास इतना बड़ा फैन बेस था कि इनकी इनकी गैरमौजूदगी निश्चित तौर पर इस सीजन में दर्शकों की संख्या को प्रभावित कर रही है।

5. दो सबसे प्रभावशाली टीमों का घटिया प्रदर्शन-

5. दो सबसे प्रभावशाली टीमों का घटिया प्रदर्शन-

इसमें कोई शक नहीं कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा फेवरेट टीम है और इनकी सफलता को देखना फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं पर इस सीजन में यह दोनों ही टीमें सबसे घटिया दर्जे का खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। खासकर मुंबई इंडियंस ने सभी हदें पार करते हुए किसी दोयम दर्जे की टीम जैसा प्रदर्शन किया है।

ऊपर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं रहे और रविंद्र जडेजा की कप्तानी को देखने में फैंस की फिलहाल दिलचस्पी नहीं है, ऊपर से यह खिलाड़ी आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर पा रहा है।

Comments
English summary
IPL 2022: 5 big reasons behind why the new season of the blockbuster league losing its shine on TV
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X