क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन खिलाड़ियों का करियर चोट ने किया बर्बाद, एक ने गंवा दी थी जान

Google Oneindia News
Injury

नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो देखने में मजेदार तो लगता है, लेकिन मैदान पर दम दिखा रहे खिलाड़ियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है। मैच के दाैरान हमने कई खिलाड़ियों को चोटिल होकर मैदान से बाहर होते देखा है। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिनका चोट के चलते पूरी तरह से करियर बर्बाद हो गया। यहां तक कि एक खिलाड़ी को चोट के चलते जान भी गंवानी पड़ी। तो आइए जानें काैन हैं वो खिलाड़ी जिनकी किस्मत साथ नहीं दे पाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : चेन्नई के 'दोहरे शतक के हीरो' बने धोनी, हासिल की खास उपलब्धि

सबा करीम (भारत)

सबा करीम (भारत)

सैय्यद सबा करीम भारतीय टीम के लिए अच्छे खिलाड़ी साबित हुए थे, लेकिन दुर्भाग्य से चोट के चलते उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। विकेटकीपर के तौर पर करीम ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं। साल 2000 में विकेटकीपिंग करते समय करीम चोटिल हुए थे। अनिल कुंबले गेंदबाजी कर रहे थे, इस दाैरान एक गेंद उनकी आंख पर जा लगी, जिसके बाद करीम क्रिकेट से दूर हो गए। करीम एक अच्छे विकेटकीपर थे, उनके पास बहुत अधिक मैच खेलने की काबिलियत थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

फिल ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)

फिल ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)

25 नवंबर 2014 का दिन शायद ही फैंस भूल पाएं। सिडनी के मैदान में साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट का मैच चल रहा था। इस दाैरान ह्यूज को एक बाउंसर लगा जो उनकी जान ले बैठा। ह्यूज 63 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दाैरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने बाउंसर फेंका जो ह्यूज के हेलमेट के नीचे गर्दन के पास जा लगी। गेंद लगते ही ह्यूज बेहोश होकर नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत सेंट विसेंट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन 27 नवंबर 2014 को डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका)

मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी की किस्मत भी खराब निकली थी। इनकी आंख पर बेल से चोट लगी थी, वो भी विकेटकीपिंग करते समय। मार्क बाउचर 9 जुलाई 2012 को समरसेट के खिलाफ हुए मैच में चोट का शिकार हुए थे। वह बिना हेल्मेट व बिना चश्मा पहने खड़े थे, तभी इमरान ताहिर की गेंद पर समरसेट के बल्लेबाज जेमाल हुसैन बोल्ड हो गए। गिल्ली उड़कर बाउचर की बाईं आंख पर जा लगी। फिर बाउचर को आंख की सर्जरी के लिए भेजा गया और वो पूरे टूर से बाहर हो गए। लेकिन चोट से वह पूरी तरह से उभर नहीं पाए। ऐसे में बाउचर ने 10 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।

नाथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया)

नाथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के लंबे कद के गेंदबाज रहे नाथन ब्रैकेन का करियर भी चोट ने बर्बाद कर दिया था। घुटनों में चोट आने के कारण ब्रैकेन को 31 साल की उम्र में ही रिटायर होने पर मजबूर होना पड़ा था। ब्रैकेनने 5 टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ब्रैकेन ने टेस्ट में 12, वनडे में 174 व टी20 में 19 विकेट लिए हैं। एक बार उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। इसके अलावा साल 2009 में वो 'ऑस्ट्रेलियन वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर' चुने गए थे।

Comments
English summary
Injury ruined the career of these players, one batsman lost his life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X