क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'फिर तुम्हारी याद आई, ए सनम...', भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए Jasprit Bumrah

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 सितंबर: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से कांटे का मुकाबला खेला देखने को मिला। हालांकि, इस बार जीत पाक की हुई। रविवार को खेले गए सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। टीम के सामने 182 रन का टारगेट था, जिसे उन्होंने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ट्रेंड करने लगे।

IND vs PAK: अर्शदीप की एक गलती पड़ी टीम इंडिया को भारी, पाक ने रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरायाIND vs PAK: अर्शदीप की एक गलती पड़ी टीम इंडिया को भारी, पाक ने रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया

फैंस को आई बुमराह की याद

फैंस को आई बुमराह की याद

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी के ओवर्स में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की कमी साफ तौर पर नजर आई। वह चोटिल होने के चलते इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। अंतिम 6 गेंदों पर पाक को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। ये ओवर युवा पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने डाला और 5वीं गेंद तक भी लेकर गए, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। वही अगर बुमराह इस दौरान टीम के साथ होते, तो उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता था।

क्या बोले फैंस?

क्या बोले फैंस?

जसप्रीत बुमराह को मिस करते हुए एक यूजर्स ने लिखा, 'फिर तुम्हारी याद आई ए सनम, ए सनम।', जबकि एक यूजर्स ने लिखा, 'बुमराह से अच्छा टी20 गेंदबाज भारत के पास नहीं है।' एक फैन ने लिखा कि टीम को निश्चित तौर पर अपने अनुभवी गेंदबाज की कमी खली, बुमराह होते तो मैच का परिणाम कुछ और देखने को मिल सकता था।

क्यों हुए थे बाहर?

क्यों हुए थे बाहर?

बता दें कि जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण एशिया कप की टीम नहीं है। स्टार पेसर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उनको आराम दिया गया था। जसप्रीत के अलावा हर्षल पटेल भी पसली की चोट के चलते एशिया कप नहीं खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और दोनों के ही आगामी टी20 वर्ल्ड से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कैसा रहा मुकाबले का हाल

कैसा रहा मुकाबले का हाल

मैच की शुरुआत भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 का स्कोर बनाया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 44 गेंदों पर 60 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

182 रन के टारगेट को पाक टीम ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल किया। मोहम्मद रिजवान (71) टॉप स्कोरर रहे, जबकि मोहम्मद नवाज ने आतिशी पारी खेलते हुए केवल 20 गेंदों पर 42 रन बनाए।

English summary
Indian fans missing Jasprit Bumrah after lost against Pakistan in Asia Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X