क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: कोहली ने कैसे बताया टीम को कप्तानी छोड़ने का फैसला, बुमराह ने किया खुलासा

Google Oneindia News
IND vs SA
Photo Credit: BCCI/Twitter

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है जिसका आगाज बुधवार (19 जनवरी) से पार्ल के मैदान पर होगा। इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान के रूप में चुने गये जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को मीडिया से बात की और कई मुद्दों पर जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी पद से इस्तीफा देने का फैसला किया और शनिवार को इस बात का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। जसप्रीत बुमराह ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में भी बात की और बताया कि जब टीम के साथी खिलाड़ियों को इस बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन क्या था।

और पढ़ें: फिर युवराज-सहवाग के सामने होगी शोएब-अफरीदी की जोड़ी, 20 जनवरी से शुरू होगा महामुकाबला

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और वनडे टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने टीम मीटिंग के दौरान सभी खिलाड़ियों को फैसले की जानकारी दी और सभी उनके फैसले का सम्मान करते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपने 7 साल के कप्तानी करियर को अलविदा कह दिया।

और पढ़ें: IPL 2022 के लिये अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान, मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को चुना

हम सभी कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं

हम सभी कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं

विराट कोहली ने साल 2014 में एमएस धोनी के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान संभाली और 68 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया और 40 मैचों में जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान बने। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 7वीं रैंकिंग से दुनिया की नंबर 1 टीम बनी और लगातार 42 महीनों तक इसी पायदान पर काबिज रही। इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ 17 ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बुमराह ने कहा,'देखिय मैं यहां पर विराट कोहली के निर्णय पर कोई डिसिजन देने के लिये नहीं आया हूं। यह पूरी तरह से उनका निजी डिसिजन है और हम सभी उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। वो ज्यादा अच्छे से जानते हैं कि उनका शरीर किस तरह से काम कर रहा है और वो किस मानसिकता में हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं, उनकी कप्तानी में खेलना मेरे लिये बहुत ही सम्मान की बात रही। मैंने उनकी कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया, वो अपने साथ मैदान पर बहुत सारी ऊर्जा लेकर आते हैं, वो हमेशा ही हम लोगों के लिये कप्तान बने रहेंगे।'

कोहली ने कब टीम को बताया अपना डिसीजन

कोहली ने कब टीम को बताया अपना डिसीजन

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जसप्रीत बुमराह से विराट कोहली के निर्णय को लेकर बात की गई और पूछा गया कि उन्हें टीम के निर्णय के बारे में कोहली ने कैसे बताया और जब खिलाड़ियों को पता चला तो उनका क्या रिएक्शन था।

बुमराह ने कहा,'हम सभी एक टीम के रूप में काफी नजदीक हैं और हम सभी को कोहली के डिसिजन के बारे में टीम मीटिंग के बारे में पता चला कि वो टेस्ट प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा देना चाहते हैं और हम सभी उनके इस फैसले में साथ खड़े हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते है। हम उनकी कप्तानी का सम्मान करते हैं, हमने उनकी उपलब्धियों के लिये बधाई दी और फैसले में उनका समर्थन किया।'

कोहली की कप्तानी छोड़ने से खिलाड़ियों पर क्या फर्क पड़ेगा

कोहली की कप्तानी छोड़ने से खिलाड़ियों पर क्या फर्क पड़ेगा

इसके बाद बुमराह से पूछा गया कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से खिलाड़ियों में किसी तरह की असहजता है और उनके कप्तान न रहने से टीम के प्रदर्शन पर क्या फर्क पड़ने वाला है।

इसके जवाब में बुमराह ने कहा,'विराट हमारी टीम के कप्तान रहे हैं और वो मैदान पर अपने साथ काफी ऊर्जा लेकर आते हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम में काफी बदलाव हुआ है और हमारे खिलाड़ियों के पहले से ज्यादा फिट होने के पीछे का कारण भी वही रहे हैं। हमारे टीम के बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं, उनका योगदान और खेल को लेकर समझ हमारी टीम के लिये हमेशा ही मददगार साबित होगा। वह अपने साथ टीम को सुझाव दे सकते हैं, जिसके लिये हम हमेशा उनकी ओर देखेंगे। देखिये मैं सबके बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन मेरे लिये इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम सभी यहां पर उनकी मदद करने के लिये हैं और हम सभी जानते हैं कि बदलावों को कैसे झेलना है। हम जानते हैं कि बदलाव कैसे होते हैं और बदलाव ही एक ऐसी चीज हैं जो हमेशा होती है। मुझे नहीं लगता है कि हममें से किसी को भी इस बात से दिक्कत है या फिर वो किसी खराब स्पेस में हैं। टीम में हर खिलाड़ी इस बात को सकारात्मक रूप से ले रहा है और जीत में अपना योगदान देने को तैयार हैं।'

Comments
English summary
India vs South Africa Jasprit bumrah reveals Team players first reaction over virat kohli's captaincy decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X