
IND vs SA: भारतीय टीम को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल, जानिए कप्तान ने क्या कहा
नई दिल्ली, 28 सितंबर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को रेस्ट दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। वहीं हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह को फिर हुई इंजरी
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि निगल इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं जसप्रीत की जगह दीपक चाहर को खेलने का मौका दिया गया है। मंगलवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पीठ दर्द की शिकायत की। फिलहाल वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं। बुमराह ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 4 ओवर में 50 रन खर्च किए थे।
#JaspritBumrah ruled out for 1st t20 against South Africa#INDvsSA pic.twitter.com/1gfsCVJNGo
— RJ Raja (@rajaduraikannan) September 28, 2022
बुमराह की चोट से बढ़ी टीम की परेशानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद दो मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी की, जिस दौरान वह काफी महंगे रहे। तीसरे टी-20 मैच के दौरान अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 50 रन खर्च कर दिए। बुमराह के टी-20 करियर का यह सबसे महंगा स्पेल रहा। हालांकि, कप्तान ने कहा कि बुमराह अगले मैच तक टीम में वापसी कर लेंगे।
🚨 Team News 🚨
A look at #TeamIndia's Playing XI for the first #INDvSA T20I 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/L93S9jMHcv pic.twitter.com/Uay6kuQJbE
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
Inching closer to LIVE action! 👏 👏
3⃣, 2⃣, 1⃣ & Let's GO! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/L93S9jMHcv #TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/z2aJZea1T1
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
पहले मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।