क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: भारतीय टीम को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल, जानिए कप्तान ने क्या कहा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को रेस्ट दिया गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को रेस्ट दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। वहीं हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

जब बेंच पर बैठे-बैठे परेशान होते थे सूर्यकुमार यादव, फिर इस तरह बदली किस्मत, पोंटिंग ने बताया पुराना किस्साजब बेंच पर बैठे-बैठे परेशान होते थे सूर्यकुमार यादव, फिर इस तरह बदली किस्मत, पोंटिंग ने बताया पुराना किस्सा

IND vs SA

जसप्रीत बुमराह को फिर हुई इंजरी

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि निगल इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं जसप्रीत की जगह दीपक चाहर को खेलने का मौका दिया गया है। मंगलवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पीठ दर्द की शिकायत की। फिलहाल वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं। बुमराह ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 4 ओवर में 50 रन खर्च किए थे।

बुमराह की चोट से बढ़ी टीम की परेशानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद दो मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी की, जिस दौरान वह काफी महंगे रहे। तीसरे टी-20 मैच के दौरान अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 50 रन खर्च कर दिए। बुमराह के टी-20 करियर का यह सबसे महंगा स्पेल रहा। हालांकि, कप्तान ने कहा कि बुमराह अगले मैच तक टीम में वापसी कर लेंगे।

पहले मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

Comments
English summary
India vs South Africa 1st T20 Jasprit Bumrah was feeling a slight niggle said by rohit sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X