
IND vs NZ: करो या मरो मुकाबले में भारत के लिए जीत जरूरी, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव
India vs New Zealand 2nd ODI Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 27 नवंबर को खेला जाना है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। पहले वनडे में 307 रन का टारगेट हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद होंगे और वह दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के फिराक में होगी।
Riyan Parag ने धोनी को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात, माही की तरह करना चाहते हैं यह काम

वापसी की तैयारी में शिखर धवन
वहीं पहले मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार झेलने के बाद दूसरे वनडे को भारत हर हाल में जीतना चाहेगा। शिखर धवन की कोशिश टीम के खिलाड़ियों का सही चयन कर न्यूजीलैंड के खलाफ जोरदार वापसी करने की होगी। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को दूसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। जिससे टीम का बैलेंस पहले की तुलना में थोड़ी मजबूत हो सकती है।
फैंस ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। साढ़े 6 बजे टॉस होगा और इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, डीडी फ्री डिश पर देखा जा सकता है। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम वीडियो पर की जाएगी।
दूसरे मैच के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन, डेरिएल मिशेल, जेम्स नीशाम, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, मेट हेनरी, टिम साउथी।