क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिस गेल के 'क्लब' में जाकर गिरे रोहित के 5 छक्के, बांग्लादेश के खिलाफ बनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने चोट के चलते निचले क्रम पर आकर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जो थ्रिल पैदा किया वह काबिलेतारीफ है। उनके 5 छक्कों ने क्रिस गेल के क्लब में रोहित के लिए दरवाजे भी खोल दिए

Google Oneindia News
Rohit Sharma

India vs Bangladesh 2nd ODI: ढाका में शेरे बंग्ला स्टेडियम में भारत बांग्लादेश को एक ऐसे टारगेट को डेवलेप करते हुए देख रहा था जो इस पिच पर दिग्गज बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम के लिए किसी मशक्कत से कम नहीं था। रोहित ने चोट ने टॉप ऑर्डर का तितर-बितर पहले ही कर दिया था। यही वजह है रोहित की जो पारी ऊपर आकर प्रभाव छोड़ती वह निचले क्रम पर आकर जीत के करीब जाकर हार को पाने वाली टींस में तब्दील हो गई। रोहित की गैरमौजूदगी में विराट को ओपनिंग रास नहीं आई। अंत में भारत एक ऐसे टारगेट का पीछा कर रहा था जो उसके बूते की बात नहीं लग रही थी लेकिन रोहित की 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी को क्रेडिट दिया जाना चाहिए जिसने मैच में थ्रिल कायम रखा।

500 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए

500 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए

रोहित की पारी बेदाग नहीं थी, उनके दो कैच छोड़े गए जो मैच को कब का खत्म कर सकते थे लेकिन हिटमैन के जज्बे को सलाम ठोका जा सकता है क्योंकि उनके अंगूठे में अच्छी-खासी चोट लगी थी। रोहित ने चिर-परिचित अंदाज में कुछ दमदार पुल के साथ 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही कप्तान साहब इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे ज्यादा छक्के केवल क्रिस गेल ने लगाए हैं। गेल फिलहाल 553 छक्के लगाकर टॉप पर हैं और दूसरे पर रोहित हैं। उम्मीद है रोहित साल-दो साल में ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ ठोकी गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

बांग्लादेश के खिलाफ ठोकी गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

रोहित ने जो अर्धशतक लगाया वह केवल 27 गेंदों पर आया था। ये किसी भी भारतीय द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ ठोकी गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी थी। इससे पहले युवराज सिंह ने 2004 में 22 गेंदों पर अर्धशतक बना रखा है।

रोहित मैच के बाद निराश होंगे। उन्होंने बताया है अंगूठा अपनी जगह से हट गया है और कुछ टांके भी आए हैं लेकिन कोई फ्रेक्चर नहीं है जो अच्छी बात है। रोहित का मानना है कि भारत को ऐसी पार्टनरशिप तोड़ने पर काम करना होगा जैसे मेहदी हसन और महमदुल्लाह ने बनाई।

दरअसल महमदुल्लाह और मेहदी हसन ने भारत के खिलाफ वनडे में 7वें विकेट के लिए 148 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। मेहदी हसन ने वनडे में अपना बेस्ट स्कोर किया और महमदुल्लाह ने भारत के खिलाफ बेस्ट स्कोर किया।

खिलाड़ियों की फिटनेस से भी खुश नहीं हैं

खिलाड़ियों की फिटनेस से भी खुश नहीं हैं

अब रोहित तीसरे मैच से बाहर हैं और वे टीम कैम्प में मौजूद कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस से भी खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि खिलाड़ियों के वर्कलोड की ओर देखना होगा क्योंकि आप भारत के खिलाफ खेलते हुए आधे फिट होकर काम नहीं चला सकते। हालांकि कप्तान की खुद की फिटनेस शक के दायरे में हैं। रोहित टीम के सबसे चुस्त खिलाड़ियों में एक नहीं हैं। शायद उनको आगे जाकर तीनों फॉर्मेट से अपनी सक्रियता को कम करना होगा।

मेहदी हसन ने खेली अपनी बेस्ट ODI पारी, पिछले मैच के हीरो ने फिर किया भारतीय बॉलिंग को पस्तमेहदी हसन ने खेली अपनी बेस्ट ODI पारी, पिछले मैच के हीरो ने फिर किया भारतीय बॉलिंग को पस्त

Comments
English summary
India vs Bangladesh 2nd ODI: Rohit Sharma is in Chris Gayle 500 six club in International cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X