क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs ZIM: धवन-गिल के बीच मैच विनिंग साझेदारी, केएल राहुल ने बतौर कप्तान जीता पहला इंटरनेशनल मैच

भारत और जिम्बाब्वे की बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 अगस्त: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने ऑलआउट होकर 189 रन बनाए। कप्तान रेजिस चकबवा ने 51 गेंदों पर 35 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाकर मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 81 और शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। केएल राहुल की बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली जीत है।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक किस्सा, बताया क्यों रोते-रोते पवेलियन तक गए थेये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक किस्सा, बताया क्यों रोते-रोते पवेलियन तक गए थे

Recommended Video

IND vs ZIM 2022: Shikhar Dhawan acheive milestone in 1st odi vs ZIM | Oneindia Sports *Cricket
तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हुई टीम

तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हुई टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सातवें ओवर में इनोसेंट काइया 20 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। 9वें ओवर की पहली गेंद पर तदीवानाश मारुमानी 22 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सीन विलियम्स 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। 11वें ओवर की पहली गेंद पर वेस्ले मधेवेरे 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिकंदर रजा ने 17 गेंदों पर 12, रयान बर्ल ने 18 गेंदों पर 11, कप्तान रेजिस चकबवा ने 51 गेंदों पर 35, ब्रैड इवांस ने 33 और रिचर्ड नगारवा ने 34 रन बनाए। विक्टर न्याउची 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रहे दीपक चाहर ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए। लंबे समय बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव को एक भी सफलता नहीं मिली। उन्होंने 10 ओवर में 3.6 की इकॉनमी से 36 रन खर्च किए, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
  • जिम्बाब्वे: तदीवानाश मारुमानी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान/विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

  • भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
  • जिम्बाब्वे: रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याराउ, विक्टर न्याराउ। मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

English summary
IND vs ZIM India won the first ODI by 10 wickets India vs Zimbabwe Shikhar Dhawan Shubman Gill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X