क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: क्या कुलदीप यादव को मिलेगा मौका? 5वें T20I में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा।

Google Oneindia News

फ्लोरिडा, 7 अगस्त: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा। 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी रोहित एंड कंपनी पांचवां मैच जीतकर 4-1 से सीरीज समाप्त करना चाहेगी। 7 अगस्त को खेले जाने वाले इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND-W vs AUS-W Final: क्रिकेट का पहला मेडल लाएंगी बेटियां, जानिए कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

ईशान की हो सकती है वापसी

ईशान की हो सकती है वापसी

प्लेइंग-XI में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी देखने को मिल सकती है। ईशान को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे के बाद किशन ने एक भी मैच नहीं खेला है। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वग बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। दूसरी ओर सूर्या कमाल की फॉर्म में हैं, लेकिन आखिरी मैच के लिए उनको रेस्ट दिया जा सकता है। ईशान किशन के जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे।

संजू को मिलेगा एक और मौका

संजू को मिलेगा एक और मौका

चौथा टी20 मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। वह 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। पांचवें मैच में भी उनको मौका मिलना पूरी तरह से तय नजर आ रहा है। हालांकि ऋषभ पंत को इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। पंत की जगह नंबर-3 पर प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। वहीं नंबर-4 पर दीपक हुड्डा को आजमाया जा सकता है। पंत को अगर वाकई में आराम मिलता है, तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान या संजू निभा सकते हैं।

कुलदीप की होगी वापसी?

कुलदीप की होगी वापसी?

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की प्लेइंग-11टीम इंडिया में वापसी हुई थी, लेकिन शुरुआती चारों मैच में उनको खेलने का मौका नहीं मिला। मगर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद आज कुलदीप की अंतिम 11 में वापसी हो सकती है। कुलदीप यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 फरवरी को खेला था। T20I क्रिकेट में अनुभवी स्पिनर ने 24 मैचों में 14.76 की लाजवाब औसत से कुल 41 विकेट चटकाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 मैचों में उनके नाम पर 8 विकेट दर्ज है।

तेज गेंदबाजी में शायद ही हो बदलाव

तेज गेंदबाजी में शायद ही हो बदलाव

हर्षल पटेल की सीरीज से बाहर होने के बाद आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिलेगा। प्लेइंग-11 में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप का खेलना तय माना जा रहा है। अर्शदीप ने 4 मैचों में 7, भुवी ने 4 मैचों में 3 और आवेश ने 3 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप के लिए टीम के चयन से पहले इन तेज गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित-11

दोनों टीमों की संभावित-11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
  • वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

Comments
English summary
IND vs WI: Team India possible playing for 5th T20I, Will Kuldeep Yadav get a chance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X