क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI : बताैर कप्तान रोहित का है ODI में शानदार रिकाॅर्ड, इस मामले में कोहली भी पीछे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए एक नई शुरूआत होगी। वो इसलिए, क्योंकि टीम एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया गया है। वहीं विराट कोहली भी रोहित की कप्तानी में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, रोहित पहली बार टीम की कप्तानी नहीं कर रहे। जब कोहली किसी कारण मैच नहीं खेल पाते थे तो रोहित को कप्तानी करने का माैका मिलता था। उन माैकों पर रोहित ने खुद को सही भी साबित किया। आइए देखें कैसा है रोहित का वनडे में कप्तानी रिकाॅर्ड-

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : जडेजा को फिलहाल नहीं मिलने वाली कप्तानी, धोनी को लेकर आई ये बड़ी खबर

बताैर कप्तान रोहित का ODI रिकाॅर्ड

बताैर कप्तान रोहित का ODI रिकाॅर्ड

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम 10 वनडे मैच खेल चुकी है। इस दाैरान भारत ने 8 मुकाबले जीते। खास बात यह रही कि इस दाैरान रोहित ने ना सिर्फ बताैर कप्तान अच्छा काम किया, बल्कि बताैर बल्लेबाज भी पूरा सहयोग दिया। रोहित ने बताैर कप्तान 77.57 की औसत से 543 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 ही अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी20आई मैचों में भी उनका कमाल का रिकाॅर्ड रहा है। टी20आई में रोहित ने 22 मैचों की कप्तानी की, जिसमें भारत ने 18 जीते। यह रिकाॅर्ड दर्शाता है कि वह क्यों एक शानदार कप्तान हैं। इन 22 टी20आई मैचों में रोहित ने 43.55 की औसत से 871 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।

इस मामले में कोहली भी पीछे

इस मामले में कोहली भी पीछे

इसके अलावा विनिंग प्रतिशत मामले में रोहित का रिकाॅर्ड कोहली से बेहतर है। वनडे में रोहित का विनिंग प्रतिशत 80 है, जबकि कोहली का विनिंग प्रतिशत 70.43 है। वहीं टी20आई में रोहित का विनिंग प्रतिशत 81.81 तो कोहली का 64.58 है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 95 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 65 में जीत मिली है। इस दाैरान कोहली ने 72.65 की औसत से 5449 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक हैं। वहीं टी20आई में कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 मुकाबलों में 30 में जीत दिलाई। साथ ही 47.57 की औसत से 1579 रन बनाए हैं।

पहला मैच हारे थे रोहित

पहला मैच हारे थे रोहित

रोचक बात यह है कि रोहित बताैर कप्तान अपना पहला मैच हारे थे। उन्होंने पहली बार वनडे कप्तानी 10 दिसंबर, 2017 को धर्मशाला में श्रीलंका की थी। इस मैच में भारत को हार मिली थी। वहीं उन्हें अभी तक दूसरी हार न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। इस समय के दौरान 'हिटमैन' ने भारत को श्रीलंका, हांगकांग, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाई थी। भारतीय फैंस के लिए गर्व की बात है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने दो वनडे मैच खेले, दोनों में ही टीम को जीत मिली।

एशिया कप ट्रॉफी भी जीती

एशिया कप ट्रॉफी भी जीती

दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने 2018 में एशिया कप ट्रॉफी जीती थी। टूर्नामेंट में हांगकांग, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल थे, जिसमें रोहित विशेष रूप से कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दिखे थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले दो मैचों में 163 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर ट्राॅफी जीती थी। यह रोहित की बताैर कप्तान अभी तक बड़ी उपलब्धि रही है। अब उनसे आने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Comments
English summary
IND vs WI: Rohit sharma has a great record as a odi captain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X