क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SL: खराब शुरुआत के बीच श्रीलंका के लिए यह था गौरव का क्षण, कुमार संगकारा ने निभाया इस परंपरा को

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरुवार को दूसरे वनडे से पहले ईडन गार्डन में घंटी बजाने की परंपरा को निभाया। इसी घंटी के बाद मैच का आगाज हुआ।

Google Oneindia News
Sri lanka former captain Kumar Sangakara

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत भले ही अच्छी न रही है, लेकिन मैच का आगाज जब हुआ तो वो पल श्रीलंका के लिए गौरव का पल था। दरअसल, ईडन गार्डन में मैच से पहले घंटी बजाने की जो परंपरा है वो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के हाथों पूरी की गई। आपको बता दें कि कुमार संगकारा दूसरे वनडे में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और इसीलिए उनसे इस परंपरा को करवाया गया।

ईडन गार्डन की इस परंपरा के बारे में जानिए

बता दें कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले ईडन गार्डन में 2016 से इस परंपरा को फिर से स्थापित किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से यह परंपरा स्थापित हुई थी। इडन गार्डन में सबसे पहले इस घंटे को बजाने का सम्मान 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल को मिला था। बता दें कि इस विशेष घंटे को चंडीगढ़ से मंगाया गया था और बीसी राय क्लब हाउस छोर साइड की स्क्रीन पर इसे स्थापित किया गया था। आपको बता दें कि घंटी बजाकर मैच शुरू करने का चलन 2007 में लॉर्ड्स में भी शुरू हुआ था।

IND vs SL: युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को क्यों खिलाया? रोहित शर्मा ने बता दिया कारणIND vs SL: युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को क्यों खिलाया? रोहित शर्मा ने बता दिया कारण

दो अहम बदलावों के साथ उतरी है श्रीलंका

आपको बता दें कि आज के मुकाबले में श्रीलंका की टीम दो अहम बदलावों के साथ उतरी है। कप्तान शनाका ने बल्लेबाज नुवानिडु फर्नांडो और तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इन दोनों की जगह पाथुम निसांका और दिलशान मधुशंका की जगह बनी है। दोनों खिलाड़ी इंजर्ड हैं। वहीं टीम इंडिया में भी एक बदलाव हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।

सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 67 रन से जीता था। वहीं सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पहले वनडे में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक पूरा कर लिया था। विराट ने 87 गेंदों में 113 रन की पारी खेली थी। यह विराट के वनडे करियर का 45वां शतक था। भारत ने श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में श्रीलंका ने 303 रन बनाए लिए थे। कप्तान शनाका ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।

Comments
English summary
IND vs SL: Kumar Sangakkara Rings Eden Gardens Bell Ahead Of 2nd ODI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X