क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SL: हार्दिक के तेवरों ने फिर पकड़ा तूल, टाइम पर पानी नहीं मिला तो मैदान पर ही बोले अपशब्द

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या अपने रवैये के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये बर्ताव पसंद नहीं किया जा रहा है। दूसरे मैच में पानी ना मिलने पर वे मैदान पर अपशब्द बोलने लगे

Google Oneindia News

Hardik Pandya

श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या अपने तेवरों के चलते चर्चाओं में हैं। हार्दिक वैसे बहुत ही शांत और सौम्य कप्तान माने जाते हैं क्योंकि कप्तानी ने एक खिलाड़ी के तौर पर उनको बहुत ज्यादा निखारा है। वे धोनी से प्रेरणा लेते हैं कैसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी अंदर से एक जैसे बर्ताव किया जाए। उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी के दौरान भी पूरी स्थिरता का परिचय दिया और टीम इंडिया की कमान भी पूरे गर्व और मैच्योरिटी के साथ संभाली। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ऐसा लगता है सीनियरों की वापसी होते ही हार्दिक का बर्ताव थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हुआ है।

अभी एक वीडियो वायरल हुआ था

अभी एक वीडियो वायरल हुआ था

अभी एक वीडियो वायरल हुआ था जब हार्दिक ने पहले वनडे के दौरान कोहली को दूसरा रन लेने से मना करने के लिए सख्त इशारा किया था। उनकी हेकड़ी उस दौरान देखते बनती थी। कोहली के पास गुस्से को पी जाने के अलावा कोई चारा भी नहीं था। अब दूसरे वनडे के दौरान भी हार्दिक द्वारा अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। हार्दिक ने फील्डिंग करने के दौरान ये सब किया और इसकी भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

स्टंप माइक पर हार्दिक कहते हुए सुने गए

स्टंप माइक पर हार्दिक कहते हुए सुने गए

इस वीडियो में हार्दिक चिढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने टीम के साथी या सपोर्ट स्टॉफ में किसी को अपशब्द कह रह हैं क्योंकि उनको पानी नहीं दिया गया। ऐसे हार्दिक ने आपा खोया और स्टंप माइक ने उनके कुछ शब्द पकड़ लिए जिसका वीडियो वायरल हो गया। ये मामला श्रीलंका पारी के 11वें ओवर की समाप्ति का है जब फील्डिंग साइड छोर बदल रही थी। स्टंप माइक पर हार्दिक कहते हुए सुने गए- पानी मांगा था लास्ट ओवर, ***मरवा रहे हो उधर।

फिलहाल ये वीडियो अपने अधिकतर स्रोतो से हटा दिया गया है। आप चाहें तो इस वीडियो को यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं जहां हार्दिक की तेज आवाज क्लियर सुनाई दे रही है।

ये टीम इंडिया के खेमे से आई कोई नई बात नहीं है

ये टीम इंडिया के खेमे से आई कोई नई बात नहीं है

ऐसा भी नहीं है ये टीम इंडिया के खेमे से आई कोई नई बात है। विराट कोहली इस तरह की बातों के लिए बहुत चर्चाओं में रहे हैं। उनके अपशब्दों के इस्तेमाल की भरमार है। हार्दिक पर कोहली का भी काफी असर रहा है और ऐसा लगता है भारतीय खिलाड़ियों में मैदान पर इस तरह की बातें आम हो चली हैं। रोहित शर्मा जैसा कूल खिलाड़ी भी मस्ती में पुजारा को गाली देते हुए स्टंप माइक पर सुना गया है। वे खिलाड़ी जो मैदान के बाहर बहुत ही पोलिश और एडवांस कल्चर को शो करते हैं वे मैदान के बाहर गली के लड़कों की माफिक भी चीजों को कहते हुए सुने जाते हैं। शायद ये क्रिकेट की कड़ी प्रतिद्वंदता है जो उनका नेचुरल अंदाज इस तरह से सामने लाती रही है।

हार्दिक का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा

हार्दिक का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा

हार्दिक ने मुकाबले में 5 ओवर में 26 रन दिए और बैटिंग के दौरान अहम पारी खेलते हुए लो-स्कोरिंग मुकाबले में 53 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। हार्दिक तब आउट हुए जब वे रन चेज में सेट दिख रहे थे। उनके बल्ले ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की शॉर्ट पिच डिलीवरी का किनारा लिया और 35वें ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों लपके गए।

मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 39.4 ओवर में 215 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 43.2 ओवर में ये टारगेट हासिल कर लिया। युजवेंद्र चहल के स्थान पर खेलने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने अहम तीन विकेट चटकाए। भारत के लिए केएल राहुल की वापसी भी खास रही जिन्होंने मुश्किल हालातों में 103 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर खुद को आलोचनाओं के दौर से बाहर निकाला।

Recommended Video

Ind vs SL: Virat Kohli को आया गुस्सा Hardik Pandya की इस हरकत पर भड़के | वनइंडिया हिंदी

Hockey World Cup मेजबान के तौर पर ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन, खत्म करना होगा 48 साल का इंतजारHockey World Cup मेजबान के तौर पर ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन, खत्म करना होगा 48 साल का इंतजार

Comments
English summary
IND vs SL: Hardik Pandya attitude onece again on surface after he was caught hearing by stump mike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X