क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तिरुवनन्तपुरम में कंजूसी कर छा गए R Ashwin, 4 ओवर के स्पेल में किया बड़ा कमाल

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 29 सितंबर: बुधवार को तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी। मेजबान के सामने 109 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 17वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कहने को तो टीम इंडिया की इस जीत में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने बिना कोई विकेट लिए मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी।

RECORDS: रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, सूर्या ने भी रचा इतिहासRECORDS: रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, सूर्या ने भी रचा इतिहास

छा गए अश्विन

छा गए अश्विन

हम बात कर रहे हैं दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अश्विन को युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला। मैच में अश्विन द्वारा कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। मुकाबले में अश्विन ने कहने को भले ही कोई विकेट ना लिया हो, लेकिन अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने बड़ी कंजूसी दिखाई। 36 वर्षीय स्पिनर ने केवल 2 की इकोनॉमी के कुल 8 रन खर्च किए।

16 डॉट बॉल

16 डॉट बॉल

आर अश्विन ने अपने 4 ओवर में कुल 16 डॉट बॉल फेंकी, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है। मिडिल ओवर्स में अश्विन ने अफ्रीकी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। अश्विन विकेट तो एक भी नहीं ले सके, लेकिन उनके ये 4 ओवर मेहमान टीम को बहुत भारी पड़े। अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया है और टूर्नामेंट में उतरने से पहले उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप की प्लेइंग-11 का टिकट कटाने का भी बढ़िया मौका रहेगा।

T20I में अश्विन का प्रदर्शन

T20I में अश्विन का प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल में आर अश्विन भारत की ओर से 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है। अभी तक खेले 57 मुकाबलों में अमुभवी खिलाड़ी ने 21.89 की शानदार औसत से कुल 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.72 का रहा। T20I में अश्विन का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/8 का है। टी20 वर्ल्ड कप में उनका अनुभव टीम इंडिया के बहुत काम आने वाला है।

मुकाबले का हाल

मुकाबले का हाल

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया। केशल महाराज (41) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। 109 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। केएल राहुल ने नाबाद 51 और सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 50 रन बनाए।

Comments
English summary
IND vs SA: R Ashwin economical spell vs south africa in first T20I
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X