क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हमने देखा, आपने देखा क्या हुआ..', एल्गर DRS में बचे तो इंडियन बॉलिंग कोच ने भी कही अपनी बात

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच में जबरदस्त ड्रामा तीसरे दिन के अंतिम सेशन में देखने को मिला। अब इस बात की चर्चा थोड़ी कम है कि भारत काफी हद तक यह मुकाबला भी हारने जा रहा है और ज्यादा हल्ला इस बात का है कि डीन एल्गर के पगबाधा फैसले को तीसरे अंपायर ने पलट दिया जिस पर कोहली एंड कंपनी ने कैसे रिएक्ट किया।

डीन एल्गर के LBW के फैसले को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) ने पलट दिया और फिर विराट कोहली ने जो किया, इसने क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियां बटोरीं। सारा ड्रामा तब शुरू हुआ जब रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्गर को स्टंप्स के सामने फंसा दिया।

भारत-पाक टी20 सीरीज को लेकर रमीज राजा ने खूब पाया प्रचार, पर अभी ICC ने नहीं की कोई बातभारत-पाक टी20 सीरीज को लेकर रमीज राजा ने खूब पाया प्रचार, पर अभी ICC ने नहीं की कोई बात

डीआरएस ने किया बवाल-

डीआरएस ने किया बवाल-

गेंद ऐसी लगी थी कि मैदानी अंपायर, मरैस इरास्मस को भी कोई झिझक नहीं हुई और उन्होंने एल्गर को आउट कर दिया। हालांकि, जोहांसबर्ग में भारत को हराने वाले एल्गर इस बार रेफरल के लिए गए। पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि एल्गर स्टंप्स के सामने हैं, लेकिन डीआरएस ने पुष्टि की कि गेंद स्टंप्स के बहुत ऊपर से निकल रही थी, और मैदानी अंपायर के फैसले को उलट दिया। इसके बाद मैदानी अंपायर ने तो सिर पकड़ ही लिया, भारतीय खिलाड़ी भी नाराज थे और फैसले से खुश नहीं थे।

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने घटना पर प्रतिक्रिया दी-

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने घटना पर प्रतिक्रिया दी-

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे से डीन एल्गर की घटना के बारे में पूछा गया और म्हाम्ब्रे ने जवाब दिया कि सभी ने देखा कि बीच में क्या हुआ। म्हाम्ब्रे ने यह भी कहा कि वह अंतिम फैसला मैच रेफरी पर छोड़ देंगे, और दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर ध्यान देना पसंद करेंगे।

भारतीय गेंदबाजी कोच (प्रेस में) ने कहा, "हमने इसे देखा, आपने इसे देखा, सभी ने एलबीडब्ल्यू का फैसला देखा, मैं मैच रेफरी पर इसको छोड़ दूंगा - अब मैच पर ध्यान केंद्रित करने का समय है।"

इस फैसले के बाद अश्विन और कोहली आपा खोते हुए दिखाई दिए थे। कप्तान को गाली-गलौच पर थे तो वहीं अश्विन गुस्से में खीझ रहे थे। गेंदबाजी कोच का इस पर कहना है कि कई बार खिलाड़ियों की भावनाएं निकल जाती हैं।

भारत के सामने मैच बचाने की चुनौती-

भारत के सामने मैच बचाने की चुनौती-

वैसे न्यूलैंड्स की पिच इतनी अजीबोगरीब है कि यहां असमान उछाल मिल रहा है। कई बार तेज गेंदबाजों को मिला उछाल कीगन पीटरसन की अंगुलियों को चोटिल कर चुका है पर यह बल्लेबाज डटा हुआ है। डीआरस ने सही किया या गलत यह लंबी बहस और अलग चर्चा का विषय है। फिलहाल तो इस सीरीज में अड़कर खेलने वाले एल्गर को भारत ने तीसरे दिन के अंतिम क्षणों में आउट कर दिया था।

लेकिन अफ्रीका जीत की ओर बढ़ चला है। यह वही अंदाज है जो जोहांसबर्ग में था। इस बार दिन का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए गए थे और अब 8 विकेट हाथ में होने के साथ केवल 111 रनों की ओर दरकार है। भारत को दो तीन विकेट तेजी से गिराने होंगे तभी कुछ रोमांच बन पाएगा वर्ना 1-2 से यह सीरीज कोहली एंड कंपनी हारने जा रही है।

Comments
English summary
IND vs SA: India’s bowling coach Paras Mhambrey reacts on DRS's decision on Dean Elgar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X