क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘20वें ओवर में मुझसे ज्यादा प्रेशर गेंदबाज पर था’, Hardik Pandya ने खोला भारत की जीत का राज

क्रिकेट के गलियारों में फिलहाल एक ही नाम का डंका बज रहा है, वो है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya).. हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ करता नहीं थक रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त: क्रिकेट के गलियारों में फिलहाल एक ही नाम का डंका बज रहा है, वो है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya).. हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ करता नहीं थक रहा है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। स्टार ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले दोनों से पाक टीम की नाम में दम किया। दुबई में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में भारत ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

IND vs PAK: फैंस ने मनाया टीम इंडिया की जीत का महाजश्न, सड़कों पर जमकर नाचे लोग- VIDEOIND vs PAK: फैंस ने मनाया टीम इंडिया की जीत का महाजश्न, सड़कों पर जमकर नाचे लोग- VIDEO

हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

भारत के सामने 148 रन का टारगेट था और आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी। क्रीज पर रवींद्र जडेजा व हार्दिक पांड्या मौजूद थे और गेंद लेग स्पिनर मोहम्मद नवाज के पास थी। नवाज ने पहली ही गेंद पर जडेजा (35) को बोल्ड कर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। इसके बाद अगली दो गेंदों पर भी उन्होंने केवल 1 रन दिया। लेकिन चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जोरदार छक्का लगाकर भारत को मैच जीता दिया।

पांड्या ने खोला आखिरी ओवर का राज

पांड्या ने खोला आखिरी ओवर का राज

3 विकेट और 33 रन की नाबाद पारी के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। पोस्ट मैच सेरेमनी में स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि आखिरी ओवर में मुझसे ज्यादा दबाव पाक गेंदबाज पर था। हार्दिक ने कहा, ''गेंदबाजी में, परिस्थितियों का आकलन करना और अपनी मजबूती का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए शॉर्ट और हार्ड लेंथ की गेंदबाजी मेरी ताकत रही है। यह उनका अच्छी तरह से उपयोग करने और बल्लेबाजों को गलती करने के लिए सही सवाल पूछने के बारे में है। इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हुए, आप हमेशा बार-बार योजना बनाते हैं।''

गेंदबाज पर था दबाव

गेंदबाज पर था दबाव

पांड्या ने आगे कहा, ''हमें आखिरी ओवर में केवल 7 रन चाहिए थे, लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं खुद ही सोचता। बल्लेबाजी में मैं हमेशा शांत और स्पष्ट रहने की कोशिश करता हूं। मुझे पता था कि 20वें ओवर में गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में है। मैं बल्लेबाजी करते वक्त अधिक सोचता नहीं हूं और क्लीयर रहता हूं।''

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने काऊ कॉर्नर के ऊपर से शानदार छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

जडेजा ने भी बरसाए रन

जडेजा ने भी बरसाए रन

हार्दिक के अलावा रवींद्र जडेजा का बल्ला भी खूब बोला। अनुभवी खिलाड़ी को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने 29 गेंदों पर 35 रन की बढ़िया पारी खेली। 120.68 के स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी में सर जडेजा ने 2 चौके और इतने ही छक्के भी जड़े। पूर्व कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन 34 गेंदों पर 35 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी की अच्छे संकेत दिए।

टीम इंडिया अब अपना अगला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 31 अगस्त को खेलेगी। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।

Comments
English summary
IND vs PAK: I know the bowler is under more pressure than me says Hardik Pandya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X