
'मैं अपने आंकड़ों की तरफ ध्यान नहीं देता हूं,' ऋषभ पन्त ने कही हैरान करने वाली बात
ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की खराब फॉर्म उनके आलोचकों की संख्या बढ़ा रही है। चारों तरफ एक ही मांग है कि लगातार खराब खेल के बाद भी उनको टीम में क्यों रखा जा रहा है। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में लाने की मांग भी उठ रही है। देखा जाए तो पन्त का समय अभी खराब चल रहा है। पन्त ने भी माना है कि टी20 क्रिकेट में उनकी फॉर्म खराब चल रही है। इसके साथ ही उनका यह भी मानना है कि उम्र अभी कम है इसलिए सबसे छोटे प्रारूप में चीजें ठीक हो जाएंगी।
IND vs NZ: 'टी-20 का हीरो बना वनडे में जीरो', सूर्यकुमार हुए फ्लॉप तो धवन पर फूटा फैंस का गुस्सा
टी20 आंकड़ों के लिए चिंतित नहीं हैं पन्त
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वनडे में आपको पहले से सोचने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन टी20 में सोचना होता है। मैं आंकड़ों की तरफ ध्यान नहीं देता। टी20 में मेरे आंकड़े अच्छे नहीं हैं लेकिन उम्र अभी 25 साल ही है, इनको ठीक करने के लिए समय है।
ऋषभ पन्त एक बार फिर हुए फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च वनडे मैच में भी पन्त का बल्ला खामोश रहा है। वह इस बार भी रन बनाने में नाकाम रहे। नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते हुए पन्त ने 16 गेंदों पर 10 रन बनाए। उनको डैरिल मिचेल ने आउट कर दिया। उनके करियर का खराब दौर जारी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का मामूली स्कोर बनाया। वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।