क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs NZ: भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर! लुटा दिए थे 27 रन

रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया है। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा।

Google Oneindia News

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात दे दी है। इसी के साथ मेहमान टीम को इस दौरे की पहली जीत मिली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे, जिसके बाद भारत को 177 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई।

अर्शदीप का आखिरी ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वॉइंट

अर्शदीप का आखिरी ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वॉइंट

आज के मुकाबले में हार के सबसे बड़े कारण की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह का वो आखिरी ओवर था, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटा दिए थे। यही रन भारत को भारी पड़े और आखिरी में इंडिया को 21 रन से हार भी मिली। बता दें कि अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर डालने आए थे, अर्शदीप जब यह ओवर लेकर आए थे तो उस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 149/6 था और पारी खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 176/6 था।

कुछ ऐसा रहा अर्शदीप का आखिरी ओवर

कुछ ऐसा रहा अर्शदीप का आखिरी ओवर

अर्शदीप ने 20वें ओवर की शुरुआत ही नो बॉल के साथ की थी और उस गेंद पर भी छक्का पड़ गया था। अगली 2 गेंदों पर भी अर्शदीप ने 2 लगातार छक्के खाए। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगा। चौथी गेंद डॉट रही और फिर आखिरी 2 गेंदों में 2 डबल आए। इस तरह अर्शदीप ने पारी के आखिरी ओवर में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन लुटा दिए। इस ओवर के साथ ही अर्शदीप आज के मैच के सबसे महंगे गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च कर दिए और 1 विकेट लिया।

अर्शदीप ने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

अर्शदीप ने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में 27 रन खर्च करने के बाद अर्शदीप के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, अर्शदीप सिंह 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 2012 में सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20वें ओवर में 26 रन खर्च किए थे, लेकिन आज अर्शदीप ने 27 रन लुटा दिए। इस लिस्ट में दीपक चाहर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि खलील अहमद चौथे और हर्षल पटेल पांचवे स्थान पर हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई भारतीय पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई भारतीय पारी

आपको बता दें कि आज की हार के लिए जितने जिम्मेदार अर्शदीप सिंह हैं, उतने ही जिम्मेदार बल्लेबाज भी हैं। 177 रन का लक्ष्य हासिल किए जाने वाला लक्ष्य था, लेकिन भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रह। शुभमन गिल (7), ईशान किशन (4) और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव (47) और हार्दिक पांड्या (21) के बीच हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी की बदौलत भारत मुसीबत से थोड़ा बाहर निकला था, लेकिन बैक टू बैक पांड्या और सूर्यकुमार के विकेट से भारत फिर बैकफुट पर चला गया था। वॉशिंगटन सुंदर (50) ने जरूर आखिर तक लड़ाई लड़ी, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। नतीजन भारतो को 21 रन से हार झेलनी पड़ी।

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजी को कीवी गेंदबाजों ने किया ध्वस्त, पहला टी20 21 रनों से जीताIND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजी को कीवी गेंदबाजों ने किया ध्वस्त, पहला टी20 21 रनों से जीता

English summary
IND vs NZ: Arshdeep singh last over Big reason of India defeat in 1st T20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X