क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'5-10 साल के बच्चे जैसा मजा ले रहा हूं', मैन ऑफ द सीरीज बनकर रूट ने खोला जादुई फॉर्म का राज

Google Oneindia News

बर्मिंघम, 5 जुलाई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट मैच में बुरी तरह से हरा दिया है जिसके बाद पांच मैचों की यह श्रृंखला 2-2 से ड्रा हो गई है। अंग्रेजों की इस जीत के नायक जो रूट बने जिन्होंने पिछले साल से लेकर अब तक भारत के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इसके चलते हैं जो रूट को मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया है क्योंकि उन्होंने पिछले साल खेले गए चार मुकाबलों में 94 की औसत से 564 रन बनाए थे और रीशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में भी वे दूसरी पारी में नाबाद 144 रन बनाकर 142 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इस समय अपने खेल से प्यार कर रहे हैं जो रूट

इस समय अपने खेल से प्यार कर रहे हैं जो रूट

रूट का पिछले साल से हुआ यह कायापलट इंग्लैंड क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी बात में से एक है क्योंकि वह न केवल तेजी से अर्ध शतक शतक बना रही हैं बल्कि उनके रनों की रफ्तार भी टेस्ट मैच के लिहाज से काफी तेज होती है।

रूट ने मैच के बाद कहा कि वे इस समय अपने खेल से प्यार कर रहे हैं। बस यह इतनी ही बात है। पिछले चार हफ्तों से जैसा क्रिकेट हमारे खिलाड़ी खेल रहे हैं उसने गजब का माहौल पैदा किया है।

आप चाहते हैं कि बस ये मजा बरकरार रहे

आप चाहते हैं कि बस ये मजा बरकरार रहे

रूट ने भारत के खिलाफ चौथी पारी में मिले 378 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई। यह आसान नहीं था लेकिन रूट ने कहा कि जब हम रनों का पीछा कर रहे थे तो दिमाग बिल्कुल क्लियर था। इस पर पूरा विश्वास था। कभी भी ये नहीं सोचा कि हम खेल को ड्रा या कुछ और करेंगे।

रूट ने बताया कि कप्तान बेन स्टोक्स बहुत अच्छा सपोर्ट दे रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों को मनोरंजन करें और इसको मजेदार बनाए रखें।

रूट ने अपनी महान फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि आप इसको हमेशा खोजते रहते हैं और यह बहुत ही दुर्लभ है। आप चाहते हैं कि बस ये मजा बरकरार रहे।

'5-10 के बच्चे जैसा मजा ले रहा हूं'

'5-10 के बच्चे जैसा मजा ले रहा हूं'

रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजी को जमींदोज किया। बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक लगाया और मैन ऑफ द मैच बने। रूट ने अपनी साथी पर बात करते हुए कहा कि बेयरस्टो को बैटिंग करते देखना बहुत ही शानदार है, मैं बस उनको स्ट्राइक देना चाहता था।

रूट कहते हैं कि सफलता हमेशा नहीं मिलती। जब आप 5-10 साल के बच्चे होते हैं तो हमेशा मजा करने की ओर देखते हैं और ऐसा करना ही आपके करियर का सबसे मजेदार हिस्सा होता है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद खूब आत्मविश्वास पैदा किया था।

'डरपोक' और 'रक्षात्मक' भारत ने इंग्लैंड को मैच हाथ में दे दिया, टीम इंडिया पर बरसे रवि शास्त्री'डरपोक' और 'रक्षात्मक' भारत ने इंग्लैंड को मैच हाथ में दे दिया, टीम इंडिया पर बरसे रवि शास्त्री

English summary
IND vs ENG: Joe Root is man of series, enjoying his majestic form like 5-10 year old kid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X