क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs BAN: शिखर धवन ने बैटिंग अप्रोच पर सवाल करने वाले पत्रकार को दिया जबरदस्त जवाब

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी। शिखर धवन ने प्रेस वार्ता में पत्रकार को शानदार जवाब दिया।

Google Oneindia News

IND v BAN 2nd ODI, Shikhar Dhawan Press Conference: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड में टीम की कप्तानी करने के बाद बांग्लादेश में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अंडर खेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाना है। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता में शिखर धवन ने मजाकिया प्रतिक्रिया दी। धवन ने एक सवाल को रिपीट करने के लिए कहा और फिर हँसते हुए उसका जवाब दिया। पहली बार में धवन को सही तरह से सवाल सुनाई नहीं दिया था।

ICC प्लेयर ऑफ़ द मन्थ के लिए नोमिनेटेड खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, भारत से कोई खिलाड़ी शामिल नहींICC प्लेयर ऑफ़ द मन्थ के लिए नोमिनेटेड खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, भारत से कोई खिलाड़ी शामिल नहीं

शिखर धवन का बेहतरीन जवाब

शिखर धवन का बेहतरीन जवाब

पिछले मुकाबले में शिखर धवन का बल्ला नहीं चल पाया था। इसको पॉइंट आउट करते हुए पत्रकार ने पूछा कि क्या आप कल एक नई शुरुआत करना चाहेंगे। इस पर धवन देखते रहे और सवाल सुनाई देने के कारण फिर से रिपीट करने के लिए कहा। इस बार उन्होंने हँसते हुए इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं पुरानी शुरुआत तो नहीं कर सकता। मैं एक नई शुरुआत करना चाहूँगा। आगे उन्होंने हँसते हुए कहा कि हाँ यह एक नई शुरुआत ही होगी। हम सकारात्मक माइंडसेट में हैं और मैच में जाने के लिए तैयार हैं।

पिछले मैच में धवन रहे थे फ्लॉप

पिछले मैच में धवन रहे थे फ्लॉप

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा था। वह रन बनाने में विफल रहे थे और 7 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि धवन के अलावा अन्य बल्लेबाज भी नहीं टिके थे। धीमी पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते रहे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे। उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी। यही कारण था कि धवन को एक नई शुरुआत के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने हर बार की तरह एक जबरदस्त जवाब दिया।

भारतीय टीम के लिए जीत जरूरी

भारतीय टीम के लिए जीत जरूरी

तीन मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम को दबाव में कहा जा सकता है। टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी। भारतीय टीम को बराबर आने और सीरीज में खुद को बनाए रखने के लिए ऐसा करना होगा। जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को एक ठोस रणनीति और सामूहिक प्रयास करना होगा। रोहित शर्मा के दिमाग में यह बात शायद होगी।

Comments
English summary
IND vs BAN: Shikhar Dhawan replied magnificently to a journalist regarding batting in 2nd ODI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X