Ind vs Ban Live Score: बांग्लादेश ने भारतीय बल्लेबाजी को किया ध्वस्त, 5 रन से मैच जीतकर सीरीज पर जमाया कब्जा
बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रनों से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज में अब अंतिम मैच बचा है। टीम इंडिया 272 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।
Live Cricket Score, Ind vs Ban (भारत बनाम बांग्लादेश): बांग्लादेश ने ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। बांग्लादेश 2-0 से विजयी बढ़त लेने में सफल रही है। मेहदी हसन ने बांग्लादेश के लिए नाबाद शतक जड़ा था। भारत के लिए अंत में रोहित शर्मा की नाबाद फिफ्टी काम नहीं आ पाई। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश के 271/7 के स्कोर का जवाब देते हुए भारत ने 9 विकेट पर 266 रन बनाए। (Photo: ICC Twitter)
Newest FirstOldest First
7:51 PM, 7 Dec
बांग्लादेश ने मैच जीता
रोहित शर्मा अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा पाए, बांग्लादेश ने 5 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त बनाई.
7:50 PM, 7 Dec
रोहित ने जड़ी फिफ्टी
रोहित शर्मा ने स्ट्रेट खेलकर छह रन प्राप्त किये और फिफ्टी पूरी की. अंतिम गेंद पर जीत के लिए छह रन चाहिए
7:48 PM, 7 Dec
रोहित शर्मा लगातार रन बना रहे हैं
एक बार फिर से रोहित ने डीप थर्डमैन पर कट खेलकर चौका मारा
7:47 PM, 7 Dec
रोहित शर्मा कर रहे हैं प्रयास
रोहित शर्मा ने मुस्ताफिजुर रहमान को थर्डमैन पर चौका मारा, स्कोर 256/9
7:45 PM, 7 Dec
भारत का नौवां विकेट गिरा
बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सिराज क्लीन बोल्ड, मह्मुद्ल्लाह ने उनको आउट किया, अब एक ओवर में भारत को 20 रन जीतने के लिए चाहिए.
7:43 PM, 7 Dec
रोहित शर्मा का चौथा छक्का
महमुदुल्लाह को रोहित ने एक बाद फिर से छक्का जमाया, मैच में उन्होंने 4 छक्के जड़ दिए हैं. स्कोर 251/8
7:40 PM, 7 Dec
रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का
रोहित शर्मा ने महमुदुल्लाह को छक्का जड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 500 छक्के पूरे.
7:39 PM, 7 Dec
मुस्ताफिजुर का मेडन ओवर
सिराज के सामने मुस्ताफिजुर रहमान ने 48वां ओवर मेडन निकाला, भारत का स्कोर 232/8
7:27 PM, 7 Dec
रोहित शर्मा ने जमाया एक और छक्का
एक बार फिर से वही गेंद और रोहित शर्मा ने इसे छह रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेज दिया, अगली गेंद पर चौका, 18 रन ओवर से आए. स्कोर 231/8
7:25 PM, 7 Dec
रोहित ने जड़ा छक्का
रोहित शर्मा ने इबादत हुसैन की गेंद को पुल करते हुए मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया. 92 मीटर का छक्का
7:22 PM, 7 Dec
दीपक चाहर आउट
दीपक चाहर इबादत हुसैन की गेंद पर पुल करने का प्रयास करते हुए कैच हुए, उन्होंने 11 रन बनाए. भारत: 213/8
7:21 PM, 7 Dec
5 ओवर का खेल बाकी
भारत को 5 ओवर में 59 रन जीतने के लिए चाहिए, रोहित शर्मा और दीपक चाहर क्रीज पर हैं, देखना होगा दोनों किस तरह खेलते हैं.
7:12 PM, 7 Dec
रोहित शर्मा मैदान पर आए
चोट के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर आए, वह बैटिंग के लिए अब आए हैं.
7:11 PM, 7 Dec
भारत का सातवाँ विकेट गिरा
शाकिब की गेंद पर आगर आकर खेलने के प्रयास में शार्दुल ठाकुर स्टंपिंग हुए, वह 7 रन बनाकर आउट हुए.
7:07 PM, 7 Dec
छक्के से भारत के 200 रन
दीपक चाहर ने मुस्तफिजुर रहमान को छक्का जड़ते हुए टीम के 200 रन पूरे किये, स्कोर 204/6
6:58 PM, 7 Dec
40 ओवर का खेल पूरा
भारतीय टीम का स्कोर इस समय 6 विकेट पर 193 रन है, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर क्रीज पर हैं.
6:48 PM, 7 Dec
अक्षर पटेल की पारी का अंत
अक्षर पटेल भी आउट होकर पवेलियन चले गए, उनको इबादत हुसैन ने शाकिब के हाथों कैच कराते हुए 56 के स्कोर पर वापस भेज दिया.
6:39 PM, 7 Dec
अक्षर पटेल का अर्धशतक पूरा
अक्षर पटेल ने 50 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.
6:36 PM, 7 Dec
भारत को 100 रन चाहिए
भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 90 गेंदों पर 100 रन चाहिए.
6:35 PM, 7 Dec
अय्यर-अक्षर के बीच शतकीय साझेदारी
पांचवें विकेट के लिए अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझदारी पूरी की है, और अय्यर 82 रन बनाकर आउट
6:20 PM, 7 Dec
भारतीय टीम के 150 रन पूरे
टीम इंडिया ने 150 रन पूरे किये हैं, अय्यर 69 और अक्षर पटेल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6:11 PM, 7 Dec
अक्षर पटेल भी टिककर खेल रहे हैं
अक्षर पटेल क्रीज पर आने के बाद दबाव में नहीं दिखे हैं और लगातार रन बनाते हुए 27 के स्कोर पर खेल रहे हैं.
6:01 PM, 7 Dec
अय्यर-अक्षर के बीच अर्धशतकीय भागीदारी
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पांचवें विकेट के लिए पचास रन जोड़ दिए हैं. भारत का स्कोर 124/4
5:53 PM, 7 Dec
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक पूरा
श्रेयस अय्यर ने धैर्य से खेलते हुए 69 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किये.
5:42 PM, 7 Dec
भारत के 100 रन पूरे
अय्यर 44 और अक्षर पटेल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, स्कोर 100/4
5:35 PM, 7 Dec
भारत का चौथा विकेट गिरा
केएल राहुल को मेहदी हसन ने चलता किया, उन्होंने 14 रन बनाए. स्कोर 84/4
5:26 PM, 7 Dec
भारत की पारी धीमी गति से आगे बढ़ती हुई
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम को आगे लेकर जा रहे हैं, स्कोर फ़िलहाल 64/3
5:15 PM, 7 Dec
अय्यर-राहुल के बीच साझेदारी
अय्यर और राहुल 39/3 से स्कोर 58/3 तक ले आए हैं, एक साझेदारी पनपती हुई
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
11:18 AM, 7 Dec
अक्षर पटेल ने शाहबाज अहमद की जगह ली है तो कुलदीप सेन की जगह पर उमरान मलिक को मौका दिया गया है। सेन ने पहले मैच में गेंदबाजी से प्रभावित किया था लेकिन रोहित के अनुसार ये तेज गेंदबाज चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।
11:18 AM, 7 Dec
टाइगर्स एक बदलाव के साथ उतरे हैं। हसन महमूद नहीं खेल रहे हैं जबकि नसुम को जगह दी गई है।
11:38 AM, 7 Dec
बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी
अनामुल हक और लिटन दास ने शुरुआत की है।
11:53 AM, 7 Dec
भारत को पहली सफलता, अनामुल को सिराज ने चलता किया
मोहम्मद सिराज ने अनामुल को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है।
12:12 PM, 7 Dec
फिलहाल बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर से संभली हुई शुरुआत और भारतीय गेंदबाजों ने टाइट बॉलिंग की है
12:15 PM, 7 Dec
मोहम्मद सिराज ने किया लिटन दास को आउट
लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से ऑफ स्टंप लाइन पर गेंद करके अंदर की ओर मूवमेंट निकाली और कप्तान लिटन दास को 7 रन बनाकर बोल्ड कर दिया.
12:19 PM, 7 Dec
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन
शाकिब अल हसन के रूप में बहुत अहम बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं जिन्होंने सिराज की गेंद पर चौका लगातार अपना खाता खोला है।
12:30 PM, 7 Dec
उमरान मलिक का पहला ओवर मेडन
उमरान मलिक ने शाकिब के सामने तेज गेंदबाजी का बेहतरीन ओवर फेंका जहां बाए हाथ का बल्लेबाज रफ्तार से बीट हुआ. इस ओवर में कोई रन नहीं बना। 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 47 रन स्कोर.
12:38 PM, 7 Dec
151kph की रफ्तार के साथ उमरान ने शंटो के डंडे उड़ाए
शाकिब को तूफानी रफ्तार से सन्न करने के बाद अगले ओवर में उमरान ने शंटो को बोल्ड कर दिया है।
12:58 PM, 7 Dec
शाकिब अल हसन आउट, चौथा झटका
बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है और भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है क्योंकि वाशिंगटन सुंदर की गेंद को मारने के फेर में शाकिब टॉप एज लगा बैठे और धवन ने लपक लिया। शाकिब केवल 8 ही रन बना पाए.
1:06 PM, 7 Dec
सुंदर को एक और सफलता मिली, 5वां विकेट गिरा
वाशिंगटन सुंदर ने मुस्ताफिजुर रहीम को लेग स्लिप में केच आउट करा दिया है. अंपायर ने पहले आउट देने से इंकार कर दिया जिसके बाद रिव्यू में पाया गया कि गेंद ने गल्व्स को छुआ था. रहीम ने 12 रन बनाए.
1:10 PM, 7 Dec
वाशिंगटन सुंदर हैट्रिक पर
सुंदर ने अफीफ होसैन को भी गोल्डन डक पर आउट करके तीन ओवर में तीसरा विकेट हासिल कर लिया है और बांग्लादेश पारी पूरी तरह ढहती हुई नजर आ रही है. अब सुंदर हैट्रिक पर हैं.
1:10 PM, 7 Dec
अफीफ ने गेंद को अंदर जाकर लेट खेलने की कोशिश में बॉल को अपने विकेट में खींच लिया.
1:11 PM, 7 Dec
पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन मिराज बैटिंग के लिए आ चुके हैं. उनका साथ महमदुल्लाह निभा रहे हैं और 71 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं जबकि ये 20वां ओवर ही चल रहा है.
1:36 PM, 7 Dec
25 ओवर के बाद 96/6
मेहदी हसन मिराज और महमदुल्लाह की जोड़ी कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर आगे बढ़ रही है और अब अक्षर पटेल मैच में अपना पहला ओवर फेंकने आए हैं.
1:47 PM, 7 Dec
मैच का पहला छक्का मेहदी हसन मिराज के नाम
मेहदी हसन ने एक बार फिर से पॉजिटिव क्रिकेट खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर पर आगे बढ़कर छक्का लगाया जो मैच का पहला बड़ा शॉट भी है.
1:52 PM, 7 Dec
50 रनों की साझेदारी पूरी
मेहदी हसन मिराज और महमदुल्लाह के बीच 50 रन की तेज साझेदारी पूरी हुई और 30 ओवर में बांग्लदेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.
2:02 PM, 7 Dec
मेहदी हसन मिराज ने एक और छक्का लगा दिया है. उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छह बटोरकर अपने इरादे जता दिए हैं.
2:14 PM, 7 Dec
एक रिकॉर्ड साझेदारी बन गई है
ये 7वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत के लिए बांग्लादेश द्वारा इस विकेट के लिए बनाई गई सर्वोच्च साझेदारी है।
2:29 PM, 7 Dec
मेहदी हसन मिराज का अर्धशतक पूरा
मेहदी हसन ने केवल 55 गेंदों पर ये पारी खेली. उन्होंने महमदुल्लाह के साथ मिलकर एक बेहतरीन काउंटर अटैक किया है.
2:38 PM, 7 Dec
मेहदी हसन और महमदुल्लाह के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी
2:44 PM, 7 Dec
महमदुल्लाह का अर्धशतक भी पूरा
महमदुल्लाह का भी अर्धशतक पूरा हुआ. अब बांग्लादेशी पारी संभल चुकी है क्योंकि 41 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं.
2:58 PM, 7 Dec
44 ओवर के स्कोर 197 रन हो चुका है और भारत इस साझेदारी को तोड़ने में नाकाम रहा है।
3:09 PM, 7 Dec
46वां ओवर बांग्लादेश ने ऐसे किया अपने नाम-
मोहम्मद सिराज के ओवर में महमदुल्लाह ने सामने एक बेहतरीन छक्का लगाया. फिर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए चौका लगाया. अगली गेंद पर दो रन बने और फिर 1 रन बना.
3:11 PM, 7 Dec
केएल राहुल ने एक हाथ से शानदार कैच लिया
उमरान मलिक की रफ्तार काम आई जब उन्होंने महमदुल्लाह को विकेट के पीछे आउट करा दिया. 77 रनों की पारी का राहुल ने बेहतरीन कैच के साथ अंत किया.
3:17 PM, 7 Dec
विकेट पर रन करने थोड़े आसान हुए हैं. उमरान की रफ्तार का फायदा उठाते हुए नए बल्लेबाज नसुम अहमद ने बढ़िया शॉट लगाए