क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के 'झांसे' में इस बार नहीं आई ऑस्ट्रेलियाई टीम, नागपुर की जगह बेंगलुरु में हो रही है तैयारी

ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए खास फरियाद की थी कि उन्हें नागपुर की जगह पर बेंगलुरु के अलुर में ट्रेनिंग करने दी जाए। इस बार तेज दिमाग से तैयारी कर रहे हैं कंगारू।

Google Oneindia News

IND vs AUS:

चार टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में है जहां पर उनको स्पिन की मददगार पिचें मिलने जा रही हैं। मजे की बात ये है कि कंगारू टीम नागुपर की जगह बेंगलुरु में इस सीरीज की तैयारियों को अंजाम दे रही है। चार मैचों की हाई-प्रोफाइल सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ऑस्ट्रेलिया ने कोई प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला है और वे केएससीए स्टेडियम में चार दिन के ट्रेनिंग कैम्प में भाग ले रहे हैं।

इस बार ये गलती नहीं दोहराई जाएगी

इस बार ये गलती नहीं दोहराई जाएगी

बहुत ही शांति के साथ बेंगलुरु शहर की भीड़-भाड़ से दूरे कंगारू टीम अलुर में प्रैक्टिस कर रही है जो बेंगलुरु से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। असल में ऑस्ट्रेलियन टीम तेज है और उन्होंने 2017 में हुए मामले से सबक लिया है। तब स्टीव स्मिथ ने कहा था कि हमें प्रैक्टिस मैच में हरी पिच दी गई और पुणे में जब खेलने पहुंचे तो पूरी तरह स्पिन की मददगार पिच थी।

इस बार ये गलती नहीं दोहराई जाएगी। अपने हिसाब से प्रैक्टिस की जाएगी। आजकल टीमें ऐसा ही कर रहे हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद पर्थ को प्रैक्टिस के स्थान के तौर पर चुना था। टेस्ट सीरीज से पहले स्मिथ ने कहा है कि बेहतर है हम खुद अपने नेट्स पर तैयारी करें और जितना हो सके स्पिनरों से उतनी गेंदबाजी कराई जाए।

 नागपुर की जगह पर बेंगलुरु के अलुर में ट्रेनिंग

नागपुर की जगह पर बेंगलुरु के अलुर में ट्रेनिंग

ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए खास फरियाद की थी कि उन्हें नागपुर की जगह पर बेंगलुरु के अलुर में ट्रेनिंग करने दी जाए। भारत आने से पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन तक स्पिन कैम्प किया था। वहां उन्होंने अपने क्यूरेटर से कहा था उपमहाद्वीप में मिलने वाली पिचों जैसी सतह तैयार की जाए जिस पर टीम के स्पिनर नाथन लियोन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन और टॉड मर्फी ने भारत में मिलने वाली एसजी गेंद से बॉलिंग की थी। कुल मिलाकर स्पिन खेलने के लिए विशेष तैयारियां हैं।

इस बार कुछ खास करने की ठानी है

अलुर में ऑस्ट्रेलिया मुख्य मैदान पर तीन पिचों पर ट्रेनिंग करेगी और उन्होंने वहां के क्यूरेटर से कहा है कि पिच पर थोड़ी भी टूटन होने पर स्पिनरों से जबरदस्त मदद मिले जैसा की भारत में टेस्ट मैचों के दौरान होता है। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग कैम्प के पहले दिन ही पिच पर जबरदस्त स्पिन मिलनी शुरू हो रही थी जो पिच के टूटने पर और ज्यादा होने वाली है। भारतीय टीम बरसों से इसी तरकीब से विदेशी टीमों को अपने घर में धूल चटाती आई है। इसी वजह से भारतीय स्पिनरों के घर के रिकॉर्ड ओवरसीज की तुलना में एवरेस्ट सरीखी ऊंचे हैं। कंगारूओं ने इस बार कुछ खास करने की ठानी जरूर है लेकिन मैच की परिस्थितियों को पूरी तरह से प्रैक्टिस में उतारना संभव नहीं। पर तैयारियां जबरदस्त हैं इसमें कोई शक नहीं कि सीरीज में दोनों टीमों की टक्कर कांटे की होगी।

स्पिन बॉलिंग कोच डेनियल विट्टोरी की देखरेख में काम हो रहा है

स्पिन बॉलिंग कोच डेनियल विट्टोरी की देखरेख में काम हो रहा है

ट्रेनिंग कैम्प में आर अश्विन का एक डुप्लीकेट टॉप के कंगारू बल्लेबाजों को अनथक गेंदबाजी करा रहा है। ये काम स्पिन बॉलिंग कोच डेनियल विट्टोरी की देखरेख में हो रहा है। ये डुप्लीकेट महेश पितिया हैं जिन्होंने 2022 में बडौदा के लिए रणजी डेब्यू किया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ शक्ल में भी दुनिया के नंबर एक टेस्ट स्पिनर आर अश्विन की फील लेने की कोशिश कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया भी दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है। देखना होगा ये सीरीज उतनी ही जबरदस्त होती है जितनी भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पिछली दो टेस्ट सीरीज खेली हैं।

Recommended Video

Ind vs Aus: Suryakumar Yadav का टूट सकता है दिल, Shubman Gill कर सकते हैं ये | वनइंडिया हिंदी

2007 वर्ल्ड कप के फेमस हीरो जोगिंदर सिंह ने लिया क्रिकेट से संन्यास, BCCI सचिव को लिखा लेटर2007 वर्ल्ड कप के फेमस हीरो जोगिंदर सिंह ने लिया क्रिकेट से संन्यास, BCCI सचिव को लिखा लेटर

Comments
English summary
IND vs AUS: This is how Australia is preparing on spin track in Bengaluru ahead of 1st Test at Nagpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X