क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय महिला टीम के बैटिंग कोच बने ऋषिकेश कानितकर, रमेश पोवार को मिली नई भूमिका

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर और रमेश पोवार को नई भूमिकाएं सौंपी हैं। कानितकर महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच होंगे जबकि पोवार NCA में जाएंगे।

Google Oneindia News

Hrishikesh Kanitkar

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच नियुक्त करने की घोषणा की। कानितकर एक ठीक-ठाक ऑलराउंडर थे और कुछ मैच टीम इंडिया के लिए भी खेले हैं। कानितकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे।

Recommended Video

Team India को मिला नया Batting Coach, Ramesh Pawar को NCA में जिम्मदेरी | वनइंडिया हिंदी *Cricket

सीनियर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार वीवीएस लक्ष्मण के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी में शामिल होंगे और बीसीसीआई के लिए पुरुषों की क्रिकेट में फिर से काम करेंगे। उनका काम बैंट स्ट्रेंथ और देश की युवा प्रतिभाओं का विकास करना है। उन्होंने ऑफ स्पिनर के तौर पर भारत के लिए वनडे मुकाबले खेले हैं।

अपनी पोस्ट के बारे में बात करते हुए कानितकर ने कहा, "सीनियर महिला टीम के नए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया जाना एक सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मेरा मानना ​​है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है। हमारे पास कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और ये टीम व बैटिंग कोच की पोस्ट दोनों के लिए उत्साहजनक है।"

'10 साल के लिए इस खिलाड़ी की किस्मत में लॉक हो चुकी है महानता', युवराज सिंह ने बताया उसका नाम'10 साल के लिए इस खिलाड़ी की किस्मत में लॉक हो चुकी है महानता', युवराज सिंह ने बताया उसका नाम

दूसरी ओर रमेश पोवार ने कहा: "सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का अनुभव काफी अच्छा रहा है। पिछले कुछ सालों में मैंने खेल के दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है। एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ, मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में मदद करने में मदद करूंगा। मैं खेल और बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के हेड हैं। उनका कहना है कि रमेश पोवार अपने स्पेशलिटी और अनुभव को नेशनल क्रिकेट अकादमी में लाएंगे। उन्होंने कई जगह पर भूमिका निभाई है और मुझे यकीन है कि वह खेल की बेहतरी में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मैं एनसीए में नई भूमिका में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

Comments
English summary
Hrishikesh Kanitkar works as India seniour women's team batting coach while Ramesh Powar will be in NCA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X