क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्दिक पांड्या ने फिर जीता फैंस का दिल, आयरिश खिलाड़ी को तोहफे में दिया अपना बैट

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को डबलिन के मैदान पर खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीतकर अपने नाम किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को डबलिन के मैदान पर खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीतकर अपने नाम किया। मैच के बाद ऐसा कुछ हुआ, जिसकी खेल की दुनिया में जमकर वाहवाही देखने को मिल रही है। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आयरिश बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) को अपना बैट गिफ्ट किया।

ये भी पढ़ें- डेब्यू पर उमरान से सिर्फ एक ओवर कराया, फिर हार्दिक बोले- उसने IPL में अच्छा किया, लेकिन...ये भी पढ़ें- डेब्यू पर उमरान से सिर्फ एक ओवर कराया, फिर हार्दिक बोले- उसने IPL में अच्छा किया, लेकिन...

पांड्या ने दिखाया बड़ा दिल

पांड्या ने दिखाया बड़ा दिल

पहले टी20 मैच में हैरी टेक्टर ने कमाल का खेल दिखाया था। आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर टेक्टर नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने मैदान के चारों ओर जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। हैरी ने केवल 33 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। 194 के स्ट्राइक रेट से खेली अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए।

पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी हार्दिक पांड्या ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को भी अपना बल्ला तोहफे में दिया था। हार्दिक ने चमिका को उनका टी20 डेब्यू के बाद बैट गिफ्ट किया था।

मिल सकता है आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट

मिल सकता है आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट

पोस्ट मैच सेरेमनी में हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''उन्होंने (हैरी टेक्टर) कुछ शानदार शॉट लगाए और जाहिर तौर पर वह 22 साल के हैं। मैंने उन्हें एक बल्ला भी दिया है, इसलिए हो सकता है कि वह कुछ और छक्के लगा सकें और शायद आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर लें। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।''

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ''यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं होता है, यह आपकी पूरी लाइफस्टाइल को समझने और उस पर दांव लगाने के बारे में भी है। यदि टेक्टर इसे मैनेज कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह न केवल आईपीएल में, बल्कि दुनिया की सभी टी20 लीगों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।''

छोटे से करियर में छोड़ी छाप

छोटे से करियर में छोड़ी छाप

हैरी टेक्टर 22 वर्षीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है। अभी तक उन्होंने आयरलैंड के लिए 20 वनडे मैचों में 42 की औसत से कुल 670 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले। वहीं, 33 T20I मुकाबलों में वह 26.26 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से कुल 604 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में वह 3 फिफ्टी लगा चुके हैं।

Comments
English summary
Hardik Pandya gifted a bat to Harry Tector after first t20i
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X