क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने जयदेव उनादकट की तरह बहुत लंबे गैप के बाद टीम इंडिया में वापसी की

Google Oneindia News
Jayadev Unadkat

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लंबे समय बाद टेस्ट मैचों में फिर से जगह मिली है। उनादकट को चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर को शुरू हो रहे मुकाबले के लिए चुना गया है। जयदेव उनादकट वैसे तो 31 साल के ही हैं लेकिन वह भारतीय क्रिकेट में एक दशक से भी ज्यादा पुराना नाम है और उन्होंने हाल ही में जो घरेलू स्तर पर परफॉर्मेंस दी है उसने चयनकर्ताओं को उनके नाम पर विचार करने के लिए फिर से मजबूर कर दिया। उन्होंने 2022 में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने के लिए लीड भी किया था। उन्होंने 2019-20 सीजन में सौराष्ट्र को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी और रिकॉर्ड 67 विकेट लिए थे।

एक नया रिकॉर्ड बना देंगे उनादकट

एक नया रिकॉर्ड बना देंगे उनादकट

उनादकट 12 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं उसके बाद से उन्होंने 7 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं लेकिन तब से टेस्ट मैच नहीं खेल पाए उनके नाम। देखना होगा उनादकट को दो मैचों की सीरीज के लिए जगह मिलती है या नहीं लेकिन अगर मिलती है तो वह एक नया रिकॉर्ड भी बना देंगे और वह है क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में बहुत लंबे गैप के बाद वापसी करने का रिकॉर्ड। उनादकट की वापसी के बाद हम ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पढ़ेंगे जिन्होंने बहुत लंबे गैप के बाद वापसी की।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2004 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद वे अंदर-बाहर होते गए। हालांकि 2007 में उनके पास बढ़िया साल था जहां उन्होंने टेस्ट मैचों में 56 और 129 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद कम रन बनाए जिसके चलते डीके को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। कार्तिक को जनवरी 2010 के बाद से 8 साल तक भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन फिर उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में एकमात्र टेस्ट मैच में जगह हासिल की थी। उसमें भी रन नहीं बना पाए थे और केवल 4 के स्कोर पर आउट हो गए थे फिर उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर भेजा गया जहां पर एक बार फिर खास नहीं कर पाए। वे इसके बाद से कोई टेस्ट नहीं खेल पाए हैं।

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल की कहानी भी दिनेश कार्तिक जैसी है जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति में बहुत ही कम खेला। केवल 17 साल और 153 दिनों की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले पार्थिव अपनी टीम से अंदर और बाहर होते रहे। फिर अक्टूबर 2004 के बाद से 2008 अगस्त में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। फिर महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट में जम चुके थे। 2014 में धोनी के संन्यास के बाद रिद्धिमान साहा ने उनकी जगह ले ली। हालांकि एक मौका ऐसा आया जब साहा को चोट लग गई और पार्थिव पटेल ने 2008 के बाद नवंबर 2016 में अपना टेस्ट मैच खेला। यह मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला था जहां पर उन्होंने 42 और नाबाद 67 रनों की बढ़िया पारी खेली। उन्होंने उसी सीरीज में चेन्नई में भी 71 रन बनाए थे। लेकिन फिर ऋषभ पंत का उभार हो रहा था और पार्थिव पटेल के मौके खत्म हो रहे थे। उन्होंने जनवरी 2018 में अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला और दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

रोबिन सिंह

रोबिन सिंह

रोबिन सिंह एक बहुत ही अंडररेटेड ऑलराउंडर रहे जिन्होंने अकेले दम पर मैच जिताने के हुनर के बावजूद भारतीय क्रिकेट इतिहास में बहुत बड़ा नाम नहीं कमाया है। हालांकि वनडे क्रिकेट में वे 90 के दशक के बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे। रोहित सिंह एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद 7 साल का इंतजार किया। रोबिन सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में मार्च 1989 में डेब्यू करने का मौका मिला था जो एक वनडे मैच था। इसके बाद इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर होना पड़ा और फिर 33 साल की उम्र में 1996 में टाइटन कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में मुकाबला खेला। वे एक ऑलराउंडर थे तो गेंदबाजी में भी योगदान दिया और बल्लेबाजी में भी कुछ रन बनाए और फिर अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते अगले 5 सालों में वनडे क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे। उस दौरान रोबिन सिंह भारतीय टीम में एकमात्र ऑलराउंडर हुआ करते थे। सिंह ने 136 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 2336 रन बनाए। उन्होंने दो बार पांच विकेट भी लिए और अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी के चलते 69 विकेट भी अपने नाम कर पाए। इसके अलावा वे बहुत ही चुस्त फील्डर थे जिनकी उम्र का अंदाजा उनकी फील्डिंग देखकर नहीं लगता था।

IND vs BAN Test Series हेड टू हेड रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट, रन और बाकी आंकड़ेIND vs BAN Test Series हेड टू हेड रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट, रन और बाकी आंकड़े

Comments
English summary
From Dinesh Karthik to Jayadev Unadkat, here are Indian players who comeback after a long gap
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X