क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुझे छोड़ दिया, कप्तानी छूटने के बाद टिम पेन ने किया हैरानी भरा खुलासा

Google Oneindia News

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनका साथ छोड़ दिया। टिम पेन की जगह पर पैट कमिंस को टेस्ट कप्तानी मिली है। पेन का कहना है कि सीए द्वारा उनको छोड़ने के बाद उनके पास कप्तानी से हटने के सिवा और कोई चारा नहीं था।

Former Australian Test captain Tim Paine

पेन को सेक्सटिंग के चलते कप्तानी छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उनकी चैट सार्वजनिक हो गई थी। उन्होंने सीए के CEO निक हॉकली पर साथ ना देने के लिए आलोचना की है। अपनी ऑटोबायोग्राफी में पेन ने कहा है कि उनको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई सपोर्ट नहीं मिला। पेन ने बताया कि सीए ने उनसे खुद वो काम कराना चाहता था जो उन्होंने किया लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंदर बात को साफ तौर पर सीधे कहने की हिम्मत नहीं थी।

पेन ने यह भी कहा, सालों पहले सीए इस मामले की जांच करा चुका था और कुछ गलत नहीं पाया था लेकिन जब मामला पब्लिक में आया तो उन्होंने कदम पीछे खींच लिए। पेन ने बताया कि सीए ने एक पब्लिक रिलेशन हायर किया था जिसने उनको बताया कि पेन का कप्तानी छोड़ना ही बेस्ट उपाय होगा। यह पीआर ही पेन से बात कर रहा था जबकि CEO ने अपने कदम वापिस खींच लिए थे। पेन का कहना है कि यह नया शख्स तो मानों यही मान बैठा था कि उन्होंने किसी को सेक्सुअली प्रताड़ित किया है जबकि ऐसी बात नहीं थी।

हालांकि पेन मानते हैं कि उनकी सेक्स्टिंग गलत थी और परिवार को उससे नुकसान पहुंचा है लेकिन यह आपसी सहमति से की गई थी।

नियम है तो OUT है, खेल भावना कहां से आई, हार्दिक ने कहा- मुझे भी कर दो नॉन स्ट्राइकर पर ऐसे आउटनियम है तो OUT है, खेल भावना कहां से आई, हार्दिक ने कहा- मुझे भी कर दो नॉन स्ट्राइकर पर ऐसे आउट

टिम पेन ने तब कप्तानी संभाली थी जब बॉल टेंपरिंग कांड के चलते डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बाहर हो चुके थे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिर से अपनी साख बनाने के दौर से गुजर रहा था। पेन के बाद अब पैट कमिंस कप्तान हैं। डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी पेन के समय ही हो चुकी थी।

English summary
Former Australian Test captain Tim Paine criticised Cricket Australia CEO Nick Hockley for taking a back seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X