क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अनचाहा रिकॉर्ड बना गए हिटमैन, आगे नहीं दोहराएंगे ऐसी गलती

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 7 सितंबर: एशिया कप में फैंस ने जैसा सोचा था, वैसा ही हुआ.. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पहले पाकिस्तान और फिर हॉन्ग कॉन्ग को लगातार दो मैचों में हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी भी भारतीय फैन ने नहीं की थी। सुपर-4 राउंड में पहले पाकिस्तान ने अपनी हार का बदला लिया और फिर श्रीलंका ने भी टीम इंडिया को धूल चटाई। अब आलम ये हैं कि रोहित एंड कंपनी फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई। अब कोई चमत्कार ही टीम को फाइनल का टिकट दिला सकता है।

Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत, समझें पूरा गणितAsia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत, समझें पूरा गणित

रोहित ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

रोहित ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंदों पर 72 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स की बारिश की, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनके नाम पर एक अनचाहा कीर्तिमान भी स्थापित हो गया। दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी एक सीरीज में भारत ने लगातार दो मैच गंवाए हो। इससे पहले बतौर कप्तान हिटमैन ने एक सीरीज में बैक-टु-बैक दो मैच नहीं हारे थे।

Recommended Video

Asia Cup 2022: IND vs SL: Rohit Sharma ने Arshdeep Singh पर कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी*Sports
कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार

कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का फुलटाइम कप्तान बनाया गया था। अभी तक बतौर कप्तान उन्होंने 39 T20I मैच खेले और 31 जीतने में सफल रहे। 8 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। हिटमैन महेंद्र सिंह धोनी (41) के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान है। 2018 में रोहित की लीडरशिप में ही भारत ने यूएई के मैदानों पर एशिया कप वनडे टूर्नामेंट जीता था।

मुकाबले का हाल

मुकाबले का हाल

मैच की शुरुआत भारत के टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के साथ हुआ। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 का स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रन का योगदान दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 4 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट हासिल किए।

19.5 ओवर में जीता श्रीलंका

19.5 ओवर में जीता श्रीलंका

श्रीलंका को जीत के लिए 174 रन बनाने थे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थी। अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैच में भारत को बनाए रखा, लेकिन 5वीं गेंद पर एक रन आउट का चांस मिस होने पर जीत श्रीलंका के हाथ लगी। जीत में ओपनर कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए, जबकि पाथुम निसांका के बल्ले से 52 रन निकले। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए।

8 को अफगानिस्तान से सामना

8 को अफगानिस्तान से सामना

टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत को अगर फाइनल की रेस में बने रहने हैं, तो अफगान टीम को ना सिर्फ बड़े अंतर से हराना हो बल्कि दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को हराए। अगर ऐसा हुआ तभी भारत के फाइनल खेलने की उम्मीद पूरी हो पाएगी।

Comments
English summary
first time India have lost back to back T20Is in a series under Rohit Sharma's captaincy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X