क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘टॉयलेट जाने में भी डर लगता है’, पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड टीम को सताने लगा डर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितंबर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमलों के बाद अब धीरे-धीरे पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। हालांकि, अभी भी कई खिलाड़ियों को पाकिस्तान का दौरा करने में डर लगता है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट से एक चौंकाने वाला बयान सामने आ रहा है।

41 महीने बाद हुई वापसी, मैदान पर उतरते ही मचाया गदर.. पाकिस्तान का भी हुआ भारत जैसा हाल41 महीने बाद हुई वापसी, मैदान पर उतरते ही मचाया गदर.. पाकिस्तान का भी हुआ भारत जैसा हाल

हैरी ब्रुक को सता रहा डर

हैरी ब्रुक को सता रहा डर

पाकिस्तान पहुंचने के बाद इंग्लैंड टीम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। टीम के हर एक खिलाड़ी की सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि, इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने क्रिकेट के गलियारों में फिर से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर काफी हलचल मचा दी है। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज का ऐसा कहना है कि उनको पाकिस्तान में टॉयलेट जाने में भी अजीब सा महसूस होता है।

क्या सदमें में हैं खिलाड़ी?

क्या सदमें में हैं खिलाड़ी?

मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए पहले टी20 मैच में हैरी ब्रुक ने शानदार प्रदर्शन किया। 159 रन का टारगेट का पीछे करते हुए 23 वर्षीय बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। इस मैच जिताऊ पारी के बाद हैरी ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "जब भी मैं टॉयलेट जा रहा हूं, ऐसा लग रहा है जैसे कोई मेरा पीछा कर रहा है या मेरे पीछे खड़ा है। इस तरह का अनुभव या एहसास मुझे पहले कभी नहीं हुआ।"

पिछले साल न्यूजीलैंड ने बीच में छोड़ा था दौरा

पिछले साल न्यूजीलैंड ने बीच में छोड़ा था दौरा

पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाक दौरे पर आई थी और दोनों के बीच वनडे मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले कीवी टीम ने दौरा बीच में ही छोड़ने का ऐलान कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाने थे। न्यूजीलैंड को टीम की सुरक्षा से जुड़ा इंटेलिजेंस अलर्ट मिला था। अब इंग्लिश खेमे से इस तरह का बयान सामने आना वाकई में चिंताजनक है।

हुसैन भी हुए नाराज

हुसैन भी हुए नाराज

ब्रुक के इस बयान के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का रिएक्शन भी सामने आया। नासिर ने कहा, ''पाकिस्तान घूमने के लिहाज से बेहतर जगह है। ये शर्मनाक है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को घूमने की इजाजत नहीं है और उन्हें सिर्फ सुरक्षा घेरे में ही रखा जा रहा है।'' बता दें कि सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए पूरी इंग्लैंड की टीम को कही भी घूमने की इजाजत नहीं हैं।

मैच का हाल

मैच का हाल

पहले टी20 मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158-7 का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान (68) टॉप स्कोरर रहे। इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड को 3 विकेट मिले। 159 रन के टारगेट को मेहमान टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 53 रन की पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 22 सितंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Comments
English summary
England batsman Harry Brook big statement regarding the security in Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X