क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेंदुलकर से अंतिम ओवर करवा जिता चुके हैं मैच, अब जिंदगी की जंग लड़ रहे क्रिकेटर विजय यादव

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 मई: भारत के लिए कई वन डे और टेस्ट मैच खेल चुके पूर्व विकेटकीपर विजय यादव गंभीर रूप से बीमार हैं। उनकी किडनी नहीं काम कर रही है और उन्हें दो बार हार्ट अटैक भी आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये है कि चकाचौंध की दुनिया बन चुकी भारतीय क्रिकेट के इस पूर्व खिलाड़ी की माली हालत भी बिल्कुल ही ठीक नहीं है। उन्हें इलाज के लिए मदद की दरकार है। भारतीय क्रिकेट में इनका एक यादगार सुझाव इतिहास बन चुका है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण मैच में अजहरुद्दीन से आखिरी ओवर सचिन तेंदुलरकर से डलवाने को कहा था और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उस मैच में हरा दिया।

गंभीर रूप से बीमार हैं पूर्व क्रिकेटर विजय यादव

गंभीर रूप से बीमार हैं पूर्व क्रिकेटर विजय यादव

पूर्व भारतीय क्रिकेट विजय यादव इन दिनों अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनकी किडनी फेल हो चुकी है और इसके इलाज के लिए लिए उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता है। इतना ही नहीं, उन्हें दो-दो बार दिल का दौड़ा भी पड़ चुका है। यादव काफी समय से डालिसिस पर हैं। उनकी यह हालत देश के सामने आती भी नहीं, यदि क्रिकेट के लेखक और पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्विटर के जरिए उनकी स्थिति देश के सामने नहीं लाई होती। हालांकि, राहत की बात है कि अब ऐसी खबरें हैं कि पूर्व क्रिकेटर की सहायता के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ने शुरू हो गए हैं।

जब सचिन तेंदुलकर से गेंद डलवाकर बाजी पलट दी

जब सचिन तेंदुलकर से गेंद डलवाकर बाजी पलट दी

विजय लोकपल्ली ने 1993 के हीरो कप सेमीफाइनल मैच से जुड़ा एक रोचक वाक्या भी शेयर किया है कि किस तरह से उनके कहने पर भारत ने आखिरी ओवर में सचिन से गेंद डलवाकर बाजी पलट दी और दक्षिण अफ्रीका से मैच जीत लिया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक बीमार विजय यादव की सहायता के लिए कई पूर्व क्रिकेटर आगे आए हैं। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उन्हें वित्तीय सहायता पहुंचाई है। संभावना है कि बीसीसीआई भी उनकी सहायता के लिए कोई कदम जरूर उठाएगा। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से पूर्व विकेटकीपर के जीवन में काफी मुश्किलें आई हैं। 2006 में दिल्ली से सटे फरीदाबाद में वह एक कार दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उसके बाद से ही उनकी सेहत ठीक नहीं रह रही है। उस हादसे ने उन्हें भावनात्मक तौर पर भी तोड़ दिया। उनकी 11 साल की बेटी की उस हादसे में मौत हो गई थी।

आखिरी ओवर में सचिन ने दिए थे सिर्फ 3 रन

कई क्रिकेटरों पर किताब लिख चुके विजय लोकपल्ली ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पूर्व भारतीय विकेटकीपर को किडनी फेल होने के इलाज के लिए वित्तीय मदद की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। वे डायलिसिस पर हैं और दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। वो यही थे जिन्होंने ने 1993 में हीरो कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में सुझाव दिया था कि सचिन तेंदुलकर से बॉल डलवाना चाहिए।' यह मैच कोलकाता में खेला गया था और कप्तान अजहरुद्दीन ने सचिन को अंतिम ओवर थमा दिया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 6 रन बनाने थे, लेकिन तेंदुलकर ने सिर्फ 3 ही रन दिए और भारत मैच जीत गया।

Recommended Video

IPL 2022: Umaran Malik की रफ्तार पर बोले Ravi Shastri तेज गति से बेहतर सटीक गेंदबाजी| वनइंडिया हिंदी
1 टेस्ट और 19 वन डे खेल चुके हैं विजय यादव

1 टेस्ट और 19 वन डे खेल चुके हैं विजय यादव

विजय यादव एक टेस्ट और 19 वन डेन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। विकेटकीपर होने के अलावा ये लोअर-ऑर्डर में बैटिंग करते थे। 1993 में ही इन्होंने नई दिल्ली में अपना एकमात्र टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ियों को स्टंप किया था और जब बैटिंग करने का मौका मिला तो सिर्फ 25 गेंदों में 30 रन बना डाले। उस मैच में विनोद कांबली ने 301 गेंदों में 227 रहन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें- लालचंद राजपूत ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, सचिन तेंदुलकर को रखा टॉप परइसे भी पढ़ें- लालचंद राजपूत ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, सचिन तेंदुलकर को रखा टॉप पर

22 वर्षों तक क्रिकेट खेला

22 वर्षों तक क्रिकेट खेला

19 ओडीआई में इन्होंने विपक्षी टीम के 19 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उन्होंने 12 कैच लपके और 7 को स्टंप आउट किया। इन मैचों में उन्होंने बल्ले से 118 रन भी भारत के लिए जोड़े। वन डे मैच की शुरुआत इन्होंने दिसंबर, 1992 में दक्षिण अफ्रीका के ब्लोएमफॉन्टीन से की और आखिरी मैच नवंबर, 1994 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला। हालांकि, क्रिकेट का इनका करियर 1987 से 1999 तक 22 वर्षों का रहा, जिसमें इन्होंने 89 फर्स्ट क्लास मैच खेले और कुल 3,988 रन बनाए। इनका सर्वाधिक स्कोर 201 है। इस दौरान इन्हें 237 कैच मिले और 46 को स्टंप किया। (विजय यादव की तस्वीर, यूट्यूब वीडियो से, बाकी फाइल)

Comments
English summary
Cricketer Vijay Yadav now fighting for life, match had been won by getting Tendulkar the last over
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X