क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Border Gavaskar Trophy में उसे दुनिया मिस करेगी, पोंटिंग ने कहा- इस खिलाड़ी ने मिथक को तोड़ दिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की ओर देख रहा एक खिलाड़ी ना केवल मिथकों को तोड़ने वाला साबित हुआ बल्कि दुनिया भी उसको इस हाई-प्रोफाइल ट्रॉफी में मिस करने जा रही है।

Google Oneindia News

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तौर पर क्रिकेट की सबसे हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज में एक 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। जब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की बात आती है तो पिछली दो सीरीज बहुत ही जबरदस्त रही। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हुई ये दोनों सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की और अब 6 साल बाद ऑस्ट्रेलिया भारत आ रहा है जहां पर टीम इंडिया एक और सीरीज जीतने की दावेदार के तौर पर उतरेगी लेकिन उसको एक खिलाड़ी की कमी बुरी तरह से खलेगी और वह हैं ऋषभ पंत।

 पूरी दुनिया इस सीरीज में मिस करने जा रही है

पूरी दुनिया इस सीरीज में मिस करने जा रही है

ऋषभ पंत वह शख्सियत हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ यादगार टेस्ट पारियों को अंजाम दिया है और वे भारत की डाउन-अंडर में पिछली जीत के प्रमुख सूत्रधार भी साबित हुए थे। पंत ने गाबा में जो पारी खेली वह भूली नहीं जा सकती और इससे पहले सिडनी टेस्ट मैच में भी वह आउट ना होते तो कौन जानता है भारत वह सीरीज 3-1 से जीत जाता। लेकिन पंत अब मौजूद नहीं है क्योंकि 30 दिसंबर को हुए एक्सीडेट के बाद उनका इलाज चल रहा है जहां वे मुंबई में रिकवरी कर रहे हैं। पंत ना केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिस करेंगे बल्कि आईपीएल में भी नहीं खेलने जा रहे हैं। इस मौके पर लीजेंडरी रिकी पोंटिंग का कहना है कि पंत को पूरी दुनिया इस सीरीज में मिस करने जा रही है।

ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट का मिथक तोड़ दिया है

ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट का मिथक तोड़ दिया है

पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैटिपल्स टीम के हेड कोच हैं जहां पर ऋषभ पंत कप्तानी करते हैं। दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं। पोंटिंग ने आईसीस रिव्यू के एक एपिसोड में ये बात कही कि 2021 की सीरीज में जबरदस्त परफॉरमेंस के बाद पंत अगली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की ओर देख रहे थे और अब बाकी दुनिया भी उनको इसमें खेलते देखने का इंतजार कर रही थी। पोंटिग ने यह भी कहा कि पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट का मिथक तोड़ दिया है जहां हर कोई ये मानता था कि वे सफेद गेंद क्रिकेट के हिसाब से ज्यादा फिट हैं। लेकिन पंत ने लोगों को गलत साबित कर दिया और कहा कि ये बाए हाथ का बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रहा है।

टेस्ट क्रिकेट शानदार है

टेस्ट क्रिकेट शानदार है

पंटर ने कहा, जब उसने शुरुआत की तो सबने सोचा कि वो वनडे और टी20 में टेस्ट की तुलना में बढ़िया बल्लेबाज होगा लेकिन यह मामला तो पलट गया। उसका टेस्ट क्रिकेट शानदार है।

पंत को एक्सीडेंट के चलते कई चोटें आई हैं जिसके चलते उनके वापस आने में समय लगेगा। हो सकता है वे साल के अंत में होने वाला वर्ल्ड कप भी मिस कर दें लेकिन यह उनकी रिकवरी पर निर्भर होगा। पंत ने ट्वीट करके कह दिया है कि वे रिकवरी के रास्ते पर चल चुके हैं क्योंकि उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है।

Recommended Video

Ind vs NZ: Hardik Pandya ने उड़ाए होश, दौड़कर पकड़ा मुश्किल कैच | वनइंडिया हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, क्रिकेट की जगह कार्टून किए गए पोस्टरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, क्रिकेट की जगह कार्टून किए गए पोस्ट

Comments
English summary
Border Gavaskar Trophy: Ricky Ponting says world is going to miss Rishabh Pant in IND vs AUS series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X