क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित और विराट को फिर नहीं मिली टी20 टीम में जगह, BCCI के शीर्ष अधिकारी ने कहा- वो परमानेंट बाहर रहेंगे

एक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने यह कंफर्म किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब परमानेंट टी20 टीम से बाहर रहेंगे।

Google Oneindia News

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एकबार फिर जगह नहीं दी गई। रोहित और विराट टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 टीम से बाहर हैं। हालांकि चयनकर्ताओं की ओर से उन्हें आराम दिए जाने की बात कही जाती है, लेकिन अटकलें यही लगाई जा रही हैं कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों को अब टी20 टीम से बाहर ही रखा जाएगा। इनसाइडस्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक, बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात को कंफर्म भी किया है कि विराट और रोहित अब परमानेंट टी20 टीम से बाहर ही रहेंगे।

'रोहित-विराट भविष्य के बारे में फैसला लेने के लिए आजाद'

'रोहित-विराट भविष्य के बारे में फैसला लेने के लिए आजाद'

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है कि रोहित और विराट का टी20 टीम से बाहर होना फिलहाल स्थायी है, लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है, हमें बस आगे बढ़ने की जरूरत है और बढ़ने का मतलब यही है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से टीम तैयार की जाए, टी20 विश्व कप के लिए योजनाएं तैयार की जाएं और उन योजनाओं में नई चीजों को फिट किया जाए। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा है कि चयनकर्ताओं का काम बस टीम का चयन करना है, हम किसी खिलाड़ी के भविष्य का फैसला नहीं कर सकते, रोहित और विराट अपने भविष्य के बारे में बोलने को लेकर पूरी तरह से आजाद हैं।

रोहित ने टी20 क्रिकेट से नहीं हटने का लिया था फैसला

रोहित ने टी20 क्रिकेट से नहीं हटने का लिया था फैसला

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी का यह बयान रोहित शर्मा के उस बयान से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखता, जिसमें रोहित ने कहा था कि वो अभी टी20 क्रिकेट को छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। रोहित शर्मा ने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर दिया था। रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्होंने अभी टी20 फॉर्मेट को नहीं छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन रोहित के बयान से इत्तर चयनकर्ता उन्हें टी20 टीम से बाहर रख रहे हैं। रोहित और विराट ने टी20 विश्व में ही अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिल रही नई टी20 टीम में जगह

सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिल रही नई टी20 टीम में जगह

आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस शीर्ष अधिकारी के बयान से साफ हो गया है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है और उस टीम में रोहित और विराट की जगह नहीं बनती दिख रही। न सिर्फ इन दो खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर किया जाएगा, बल्कि मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक को भी बाहर रखा जाएगा। साथ ही नई टी20 टीम में केएल राहुल के नाम पर भी विचार नहीं किया जा रहा। हार्दिक पांड्या नई टी20 टीम के नए कप्तान बनाए जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांड्या टी20 टीम के कप्तान होंगे।

IND Vs SL: कुलदीप और राहुल के प्रदर्शन से कप्तान रोहित खुश, जीत के बाद कही दिल छू लेने वाली बातIND Vs SL: कुलदीप और राहुल के प्रदर्शन से कप्तान रोहित खुश, जीत के बाद कही दिल छू लेने वाली बात

Recommended Video

IND vs NZ: Team India का हुआ ऐलान, Rohit-Virat T20 Team से बाहर, Shaw को मिली जगह | वनइंडिया हिंदी

English summary
BCCI Official confirmed Rohit Sharma And Virat Kohli permanent out of T20 team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X