क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BCCI ने घटायी 12 खिलाड़ियों की सैलरी, साहा-रहाणे समेत कई प्लेयर्स को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिये जारी किये जाने वाले अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दी है। भारतीय चयन समिति ने हाल ही खिलाड़ियों के करार को रिटेन करने और नये प्लेयर्स को शामिल करने की अपनी लिस्ट बोर्ड के पास जमा करायी थी, जिस पर बुधवार को बैठक के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अलग-अलग प्रारूप के लिये खिलाड़ियों के साथ 4 कैटेगरी में करार करता है, जिसके तहत उनकी सालाना सैलरी फिक्स की जाती है।

BCCI

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के लिये सालाना ए प्लस, ए , बी और सी कैटेगरी के तहत करार देती है, जिसमें ए प्लस कैटेगरी में शामिल किये गये खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़, ए कैटेगरी में शामिल किये गये प्लेयर्स को 5 करोड़, बी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को सालाना एक करोड़ रुपये की तन्ख्वाह मिलती है। इसके अलावा अगर किसी खिलाड़ी का टीम में चयन किया जाता है तो उसे मैच फीस के हिसाब से बोर्ड सैलरी देता है।

और पढ़ें: 'उससे तुलना करना बेवकूफी है, वो बेस्ट लीग है', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खत्म की IPL बनाम PSL की डिबेट

सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिला है ए प्लस ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट

सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिला है ए प्लस ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को जो लिस्ट जारी की है, उसमें ए प्लस कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं करते हुए सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को इस ग्रेड के तहत करार दिया है। वहीं बोर्ड ने इस साल के करार के लिये सिर्फ 27 खिलाड़ियों को चुना है। बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है उसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। बीसीसीआई साल 2022-23 सीजन के लिये सिर्फ इन्ही खिलाड़ियों को 7 करोड़ का करार देती नजर आयेगी।

बीसीसीआई ने घटाई खिलाड़ियों की संख्या

बीसीसीआई ने घटाई खिलाड़ियों की संख्या

बीसीसीआई की ओर से जारी किया गया यह नया करार एक अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 के लिये है। उल्लेखनीय है कि जहां बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं किया है तो वहीं पर ए ग्रेड में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या को 10 से घटाकर 5 कर दिया है। ग्रेड बी के तहत शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या को 5 से बढ़ाकर 7 किया गया है तो वहीं पर सी ग्रेड में भी 10 के बजाय 12 खिलाड़ी शामिल किये गये हैं। पिछले साल के मुकाबले बोर्ड ने इस बार 29 के बजाय सिर्फ 27 खिलाड़ियों को ही करार दिया है।

पुजारा रहाणे का हुआ डिमोशन

पुजारा रहाणे का हुआ डिमोशन

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की जो नई लिस्ट जारी की है, उसमें टेस्ट टीम से बाहर किये गये कई खिलाड़ियों पर गाज गिरी है। इसमें मध्यक्रम में रीड की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को डिमोशन देते हुए ए कैटेगरी से निकालकर बी में डाल दिया गया है तो वहीं पर विकेटीकपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ए कैटेगरी से सीधा सी कैटेगरी में भेज दिया है। साहा ने हाल ही में बयान दिया था कि चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि वो अपने संन्यास के बारे में सोचें क्योंकि अब टीम में उन्हें चयन के लिये उपयुक्त नहीं माना जायेगा, हालांकि करार मिलने का मतलब है कि उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म नहीं हुआ है।

सिर्फ 5 खिलाड़ियों को मिला ग्रेड ए से करार

सिर्फ 5 खिलाड़ियों को मिला ग्रेड ए से करार

बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड ए के तहत करार दिया है, जिसका मतलब है कि उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी। बोर्ड ने ग्रेड बी के तहत चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा को मौका दिया है और उन्हें 3 करोड़ रुपये सालाना तन्ख्वाह दी जायेगी।

हार्दिक-शिखर का भी हुआ डिमोशन, तो कुलदीप-सैनी को किया बाहर

हार्दिक-शिखर का भी हुआ डिमोशन, तो कुलदीप-सैनी को किया बाहर

जहां बोर्ड ने ग्रेड ए में शामिल चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को ग्रेड बी में डिमोट किया है तो वहीं पर ग्रेड ए में शामिल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और हार्दिक पांडया को सीधा सी कैटेगरी में भेज दिया है। इतना ही नहीं बी ग्रेड में शामिल भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल और रिद्धिमान साहा को भी डिमोट कर सी कैटेगरी के तहत करार दिया गया है। वहीं सी कैटेगरी में शामिल रहे कुलदीप यादव और नवदीप सैनी को सेंट्रल करार की लिस्ट से बाहर कर दिया है। सी कैटेगरी के तहत शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल को करार दिया गया है, जिन्हें सालाना एक करोड़ रुपये दिया जायेगा।

English summary
BCCI Announces new Central contract of Indian players for 2022-23 season Rahane puajra got demotion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X