क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खबर सुनते ही वो रोने लगा था', अक्षर पटेल ने बताया धोनी के संन्यास की खबर पर कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने साल 2014 के उस लम्हे को याद किया है जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम धोनी के इस फैसले को सुनकर हैरान रह गई थी, अक्षर पटेल ने इस खबर के सामने आने के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल को सुनाया है। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद 30 दिसंबर 2014 को धोनी ने ऐलान किया था कि वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं।

MS dhoni

मैच खत्म होने के बाद मीडिया अभी मैच रिपोर्ट और बाकी खबरों को अभी समाप्त भी नहीं कर पाई थी कि बीसीसीआई की तरफ से धोनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की मेल ने सभी को हैरान कर दिया। जहां आधिकारिक सूचना मैच के बाद आयी थी लेकिन अक्षर पटेल ने बताया कि धोनी ने अपने फैसले की जानकारी मैच के दूसरे दिन की शाम को ही दे दी थी।

और पढ़ें: IPL 2022: जीत की राह पर लौटने के लिये मुंबई को करने होंगे 3 अहम बदलाव, वरना फिर मिलेगी हार

फैसला सुनते ही बदल गया टीम का माहौल

फैसला सुनते ही बदल गया टीम का माहौल

अक्षर पटेल ने बताया कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शाम को टीम के डायरेक्टर और कोच रवि शास्त्री ने सभी को धोनी के डिसीजन के बारे में जानकारी दी। अक्षर पटेल उस वक्त टेस्ट टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बताया कि इस खबर को सुनने के बाद ड्रेसिंग रूम में शामिल सभी खिलाड़ी भावुक हो गये और उनके इस फैसले पर यकीन करने में सभी को काफी समय लग गया।

गौरव कपूर के फेमस यूट्यूब शो ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन्स में बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा,'मेलबर्न में खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने खुद अपने फैसले की जानकारी दी। यह फैसला सुनने के तुरंत बाद ही ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल गया। सभी चुप हो गये थे और रवि भाई ने टीम मीटिंग बुलाई।'

फैसला सुनते ही रोने लगे सुरेश रैना

फैसला सुनते ही रोने लगे सुरेश रैना

अक्षर पटेल ने आगे बात करते हुए बताया कि रवि शास्त्री ने मीटिंग में माही भाई के फैसले की जानकारी दी तो टीम में शामिल सुरेश रैना ने रोना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा,'सभी यहां पर आइये आप सब को एक सूचना देनी है, माही संन्यास ले रहा है। सुरेश रैना यह सुनकर रोने लगे। मैं यह सुनकर सन्न रह गया और खुद से पूछता रहा कि यह क्या हुआ। मेरे आस-पास हर कोई टूटा हुआ लग रहा था। मैं दूसरी दुनिया में खोया लग रहा था कि यहां पर क्या हुआ, ये सब क्या हो रहा है।'

बापू तुम आये और मुझे बाहर कर दिया

बापू तुम आये और मुझे बाहर कर दिया

अक्षर पटेल ने आगे कहा कि वहां पर मौजूद सभी खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी इस बात को समझने में समय लगा कि वो अब धोनी के नेतृत्व में दोबारा नहीं खेलेंगे, कम से कम टेस्ट मैचों में। पटेल ने आगे बताया कि कैसे धोनी ने इसके बाद उन्हें गले लगाने से पहले उनकी खिंचाई की।

उन्होंने कहा,'मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कहूं, यह मेरे लिये पहली बार था और मैं माही भाई से मिल रहा था, लेकिन मेरे कुछ भी कहने से पहले उन्होंने कहा बापू तुम आये और मुझे बाहर कर दिया। मैं यह सुनकर चौंक गया और पूछा कि मैंने क्या किया। तब मैं रोने लगा कि मैं बस अभी आया हूं और वो जा रहे हैं। तब धोनी ने मुझे गले लगाया और कहा कि मजाक कर रहा था।'

IPL 2022 से पहले छोड़ी सीएसके की कप्तानी

IPL 2022 से पहले छोड़ी सीएसके की कप्तानी

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था तो वहीं पर 2016 के टी20 विश्वकप के बाद सीमित ओवर्स प्रारूप की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। 2019 के वनडे विश्वकप में जब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार मिली थी, तो धोनी ने एक साल तक किसी भी तरह के क्रिकेट में वापसी नहीं कि लेकिन अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वहीं आईपीएल 2021 में सीएसके को खिताब जिताने के बाद 2022 के सीजन से पहले कप्तानी से संन्यास का ऐलान किया है और माना जा रहा है कि यह फ्रैंचाइजी के लिये उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

Comments
English summary
Axar Patel recalls Dressing room scenes after MS dhoni announce retirement Ravi Shastri Suresh raina
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X